• img-fluid

    भारत में जल्‍द दस्‍तक देगा Infinix का 200MP कैमरा वाला फोन, लॉन्‍च से पहले लीक हुई कीमत

  • December 19, 2022

    नई दिल्‍ली। Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस फोन में हाई एंड फीचर्स हैं जिसमें 200MP कैमरा भी शामिल है। अब लॉन्च से पहले एक लेटेस्ट लीक में फोन का इंडियन प्राइस भी सामने आ गया है। कंपनी ने अभी तक भारतीय मार्केट में इसके प्राइस के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि फोन के रिटेल बॉक्स पर प्राइस सामने आ गया है।

    Infinix Zero Ultra भारत में 20 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले फोन के प्राइस डिटेल्स लीक हो गए हैं। Phoneev की ओर से एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा की भारत में रीटेल कीमत 49,999 रुपये होगी और इसे 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पब्लिकेशन का दावा है कि यह कीमत फोन के रीटेल बॉक्स पर मेंशन है। Infinix Zero Ultra ग्लोबल लेवल पर अक्टूबर में ही लॉन्च हो चुका है।


    Infinix Zero Ultra में फ्लैगशिप लेवल स्पेक्स देखने को मिलते हैं। ग्लोबल वेरिएंट में फोन को 520 डॉलर (लगभग 42,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट लीक में भी फोन की कीमत इसके लगभग बराबर ही बताई गई है जो कि 44 हजार रुपये के लगभग है। स्पेक्स की बात करें तो फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Infinix Zero Ultra 5G दो कलर वेरिएंट Coslight Silver और Genesis Noir में आता है।

    Infinix Zero Ultra 5G में 6.8 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस Android 12 बेस्ड XOS 12 पर काम करता है। इसमें MediaTek Dimensity 920 SoC है। इसमें 180W थंडर चार्ज सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाईफाई 6 और 5जी है। फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्रंट साइड में दिया गया है।

    Share:

    छत्तीसगढ़ः कांग्रेस को वापसी का भरोसा, सालभर पहले ही चुनावी हलचल तेज

    Mon Dec 19 , 2022
    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हर पांच साल बाद सरकार बदलने (change government) का रिवाज नहीं है। इसीलिए कांग्रेस (Congress) आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) में अपना फायदा देख रही है। क्योंकि, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के रमन सिंह लगातार तीन बार (वर्ष 2003 से 2018) राज्य के मुख्यमंत्री रहे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved