टेक कंपनी Infinix बाजार में जल्द ही अपना नया फोन पेश कर सकती है, लीक से फीचर्स सामनें आ रहें हैं । कुछ दिनों पहले इस Infinix Mobile फोन के रेंडर सामने आए थे जिससे फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली थी। बता दें कि यूट्यूब चैनल टेक एरिना 24 ने Infinix Zero X Pro Features को लीक कर दिया है, लीक हुए फीचर्स से डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर की जानकारी मिली है। आइए आपको फोन के लीक हुए फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Infinix Zero X Pro स्मार्टफोन फीचर्स
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G96 SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा। फोन Android 11 पर आधारित XOS 7.6 के साथ उतारा जा सकता है। Tech Arena24 यूट्यूब चैनल के मुताबिक, कंपनी Infinix Zero X Pro फोन को एशिया और अफ्रीका में इस महीने के अंत तक या अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved