इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix आज भारत में अपनी Hot सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10 Play लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं यह ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है जहां इसकी लॉन्च डेट के साथ ही कई खास फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। Flipkart के मुताबिक यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें यूजर्स को दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी।
Infinix Hot 10 Play के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार Infinix Hot 10 Play में 6.82 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ के साथ आता है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी और इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Infinix Hot 10 Play कंपनी का लो बजट रेंज स्मार्टफोन होगा और इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved