लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix अपने लेटेस्ट पर काम कर रही है । अब कंपनी ने अपने लेटेस् Infinix Hot 11S स्मार्टफोन की पुष्टि है और यह भारत (India) में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी का भी खुलासा कर दिया गया है। आगामी Infinix फोन उसी प्रोसेसर से लैस होगा, जिससे Redmi 10 Prime स्मार्टफोन लैस होगा। यह फोन भी सितंबर में भारत में लॉन्च होने वाला है। इस महीने की शुरुआत में Infinix Smart 5A स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर (MediaTek Helio A20 Processor) के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, जिसमें 2 जीबी रैम दी गई है।
कंपनी का कहना है कि Infinix Hot 11S स्मार्टफोन भारत में मिड-सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को लेकर यह भी पुष्टि कर दी गई है कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, इसके अलावा किसी प्रकार की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इसका मतलब यह है कि Infinix Hot 11S स्मार्टफोन उसी प्रोसेसर से लैस होगा, जिससे Redmi 10 Prime स्मार्टफोन लैस होगा। हाल ही में कंफर्म किया गया था कि रेडमी 10 प्राइम फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें, यह फोन भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन को लेकर यह भी अटकले हैं कि यह Redmi 10 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे ग्लोबली लॉन्च किया गया ता। रेडमी 10 प्राइम फोन को लेकर यह भी साफ है कि यह सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और डुअल माइक्रोफोन दिया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved