लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट Infinix SMART 5A फोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Smart 5A को लेकर कई दिनों से लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी ने आखिरकार फोन का आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। Infinix Smart 5A को एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 5000mAh की बैटरी है।
Infinix Smart 5A की कीमत
Infinix Smart 5A की कीमत 7,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ऑफर के तहत इसे 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। यह फोन एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। इसकी बिक्री शुरू हो गई है। इस फोन को जियो के ऑफर के साथ पेश किया गया है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को प्राइमरी सिम जियो का इस्तेमाल करना होगा।
Infinix Smart 5A का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, वहीं अन्य दो लेंस एआई सेंसर हैं। सेल्फी के लिए कैमरे में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ बोकेह, एमआई एचडीआर, AI 3D ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। इस बजट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को तीन कलर में खरीदा जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved