• img-fluid

    Infinix Smart 5 शानदार फीचर्स के साथ भारत में इस दिन होगा लांच, जानें कीमत

  • February 10, 2021

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां नये नये फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को भारत में 11 फरवरी को किया जा सकता है ।Infinix Smart 5 डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.82 इंच डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन के साथ आएगा। आपको बता दें, यह फोन असल में ग्लोबली अगस्त 2020 में ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन इसका भारतीय वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट से थोड़ा बहुत अलग होगा। Infinix ने फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

    Infinix Smart 5 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
    भारतीय मार्केट में Infinix Smart 5 को ग्लोबल मार्केट (Global market) की तुलना में थोड़े बदलाव हो सकतें हैं । भारत में इस फोन का डिस्प्ले 6.82 इंच एचडी+ होगा, जिसमें सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मिलेगा। Infinix Smart 5 स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual rear camera setup) और 6,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Infinix Smart 5 के भारतीय मॉडल की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

    Global Variant Infinix Smart 5 फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर आधारित एक्सओएस 6 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन अज्ञात 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर व 3 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं, नाइजीरियन वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ और 2 जीबी रैम के साथ आया है। कैमरा की बात करें, तो ग्लोबल वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो QVGA सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।



    Infinix Smart 5 स्‍मार्टफोन लांच व कीमत जानकारी (Launch and price information)
    Infinix Smart 5 स्मार्टफोन को भारत में 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी ऐलान खुद कंपनी ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से किया है। Flipkart पर इस फोन को समर्पित एक पेज भी लाइव किया गया है। हालांकि, अब-तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को ग्लोबली अगस्त 2020 में लॉन्च कर चुकी है और कंपनी ने Infinix Smart 5 का 3G वेरिएंट भी रिलीज़ किया था। Infinix Smart 5 3G वेरिएंट की कीमत नाइजीरिया में NGN 39,500 (लगभग 7,800 रुपये) थी, जो कि इसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम था।

    ग्लोबल वेरिएंट फीचर्स (Global Variant Features)
    आपको बता दें कि Infinix Smart 5 का ग्लोबल वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (micro SD card) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल वेरिएंट (Global Variant ) में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। Infinix Smart 5 में आपको 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 165.4×73.4×8.75mm का है ।

    Share:

    Black Shark 4 Pro स्‍मार्टफोन इन संभावित फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लांच

    Wed Feb 10 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Black Shark अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस ही बीच कंपनी के एक डिवाइस को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। संभावना है कि यह डिवाइस Black Shark 4 Pro होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक ब्लैक शार्क 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved