स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Hot 10i को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 10i एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। Infinix Hot 10i को एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है। Infinix Hot 10i की भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Infinix Hot 10i की कीमत
Infinix Hot 10i की कीमत 5,990 फिलीपीनी पेसो यानी करीब 8,800 रुपये है, हालांकि ऑफर के तहत फोन 5,490 पेसो यानी करीब 8,000 रुपये में मिलेगा। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन को ब्लैक, ग्रीन, ऑशियन और पर्पल कलर में होगी।
Infinix Hot 10i स्मार्टफोन फीचर्स
Infinix Hot 10i में एंड्रॉयड 11 आधारित XOS 7.5 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। फोन में 6.52 इंच की HD+ एलसीडी टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो ऑक्टाकोर P65 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
Infinix Hot 10i का कैमरा और बैटरी
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस QVGA है। प्राइमरी लेंस के साथ ऑटोफोकस दिया गया है। सेल्फी के लिए Infinix Hot 10i के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Infinix के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 73 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11ac, माइक्रो यूएसबी, 3.5mm का जैक और FM रेडियो के साथ ब्लूटूथ है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved