img-fluid

Infinix ने भारत में लॉन्‍च किया बेहद सस्‍ता स्‍मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

July 29, 2022

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 6 Plus लॉन्च कर दिया है। यह एंट्री-लेवल फोन है। यह कंपनी की Smart 6 सीरीज का दूसरा फोन है। इस फोन को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है। यह पॉलिकार्बोनेट बैक के साथ आता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन बजट यूजर्स के लिए पेश किया गया है। अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच करना चाहते हैं तो आप इस विकल्प को देख सकते हैं। चलिए जानते हैं Infinix Smart 6 Plus की कीमत और ऑफर्स।

वंडर वुमेन फेस्ट में बीबा, वेरो मोडा और अधिक जैसे शीर्ष ब्रांडों को 70% तक की छूट पर एक्सप्लोर करें, अब 30 जुलाई तक लाइव, सर्वोत्तम ऑफ़र प्राप्त करने के लिए अभी खरीदारी करें।


Infinix Smart 6 Plus की कीमत और उपलब्धता:
Infinix का ये फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। इसे मिरेकल ब्लैक और ट्रांक्विल सी ब्लू कलर में आता है। तो चलिए जानते हैं Infinix Smart 6 Plus के फीचर्स।

Infinix Smart 6 Plus के फीचर्स:
बात करें फीचर्स की तो इस फोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। इसमें वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर डेप्थ है। इसका फ्रंट सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके अलावा रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही यह AI फेस अनलॉक के साथ आता है।

यह फोन एंट्री लेवल MediaTek Helio G25 SoC से लैस है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 12 (Go Edition) पर काम करता है।

Share:

बिस्तर पर चद्दर बिछाना अब झंझट नहीं रहा... ले आए फिटेड बेडशीट

Fri Jul 29 , 2022
अब खिच खिच के बेड शीट लगाने की जरूरत नहीं, ना ही किसी के बैठने या सोने से बेड शीट निकलने का दर। आगाई है फिटेड बेडशीट, जिसमे होता है इलास्टिक। सुंदर डिजाइन और रंगों के साथ कई ऑप्शनस है ऐमज़ान पर।
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved