• img-fluid

    Infinix ने भारत में लॉन्‍च किया शानदार फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

  • April 15, 2022

    नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन आज शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। यह चीन के Transsion Group ग्रुप की कंपनी का लेटेस्ट फीचर्स से लैस बजट स्मार्टफोन है। नया स्मार्टफोन Infinix Hot 11 के सक्सेसर के तौर पर आया है। इस स्मार्टफोन में आपको होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलेंगे। ऑक्टा कोर Unisoc पर चलने वाला Hot 11 2022 यूजर्स को 64GB स्टोरोज प्रदान करता है।

    Infinix Hot 11 2022 की कीमत और उपलब्धता
    कीमत की बात की जाए तो Infinix Hot 11 2022 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Aurora Green, Polar Black और Sunset Gold कलर्स में उपलब्ध है। बिक्री की बात करें तो यह स्मार्टफोन 22 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध हो जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह शुरुआती कीमत और आने वाले दिनों में कीमत में बदलाव हो सकता है। वहीं आपको बता दें कि बीते साल Infinix Hot 11 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।



    Infinix Hot 11 2022 स्‍मार्टफोन खासियत
    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Infinix Hot 11 2022 में 6.7 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89.53 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

    कैमरा और बैटरी
    कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के लिए इस फोन की लंबाई 166.75 mm, चौड़ाई 76.6, मोटाई 9.05mm और वजन 199.6 ग्राम है।

    Share:

    IPL 2022 में आया कोरोना का पहला केस, इस सदस्य को पाया गया Covid-19 पॉजिटिव

    Fri Apr 15 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन 25वें मैच से पहले आईपीएल 2022 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक अहम सदस्य को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार 16 अप्रैल को अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved