नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix अपने लेटेस्ट फोन को जल्द ही बाजार में पेश करने वाली है । जुलाई में Infinix ने 160 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाले Infinix Concept Phone 2021 का ऐलान किया था। इससे पहले आ रहीं खबरों में दावा किया जा रहा था कि कंपनी का यह फोन Zero सीरीज में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कॉन्सेप्ट फोन कभी बाजार में रिलीज नहीं होता है, लेकिन लगता है कि कंपनी ज़ीरो ब्रैंड के इस स्मार्टफोन को मार्केट में Zero X Neo नाम से लॉन्च कर सकती है। इसे Google Play Console पर देखा गया है।
Infinix Zero X Neo को इससे पहले जून में ब्लूटूथ SIG पर देखा गया था। अब, इसे गूगल प्ले कंसोल पर X6810 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G90 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स होंगे।
मॉडल नंबर X6810 वाले इनफिनिक्स फोन को जून में मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। खास बात है कि इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन को मलेशिया में इनफिनिक्स ज़ीरो M नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन में हीलियो G95 चिपसेट, 8 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ओएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
उम्मीद है कि आने वाले समय में इनफिनिक्स के इन दोनों फोन्स के बारे में और जानकारी सामने आएगी। प्ले कंसोल लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि फोन को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा खबरें हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन ज़ीरो सीरीज में Zero X और Zero X Pro हैंडसेट्स लॉन्च हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved