• img-fluid

    Infinix जल्‍द लेकर आ रही है ये दमदार फोन, लॉन्‍च से पहले ये फीचर्स हूए लीक

  • August 07, 2021

    नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix अपने लेटेस्‍ट फोन को जल्‍द ही बाजार में पेश करने वाली है । जुलाई में Infinix ने 160 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाले Infinix Concept Phone 2021 का ऐलान किया था। इससे पहले आ रहीं खबरों में दावा किया जा रहा था कि कंपनी का यह फोन Zero सीरीज में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कॉन्सेप्ट फोन कभी बाजार में रिलीज नहीं होता है, लेकिन लगता है कि कंपनी ज़ीरो ब्रैंड के इस स्मार्टफोन को मार्केट में Zero X Neo नाम से लॉन्च कर सकती है। इसे Google Play Console पर देखा गया है।

    Infinix Zero X Neo को इससे पहले जून में ब्लूटूथ SIG पर देखा गया था। अब, इसे गूगल प्ले कंसोल पर X6810 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G90 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स होंगे।



    इसके अलावा लिस्टिंग से खुलासा होता है कि Zero M में फुलएचडी+ डिस्प्ले होगी। स्क्रीन की डेनसिटी 480 पीपीआई हो सकती है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस पहले से इंस्टॉल आएगा।

    मॉडल नंबर X6810 वाले इनफिनिक्स फोन को जून में मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। खास बात है कि इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन को मलेशिया में इनफिनिक्स ज़ीरो M नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन में हीलियो G95 चिपसेट, 8 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ओएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

    उम्मीद है कि आने वाले समय में इनफिनिक्स के इन दोनों फोन्स के बारे में और जानकारी सामने आएगी। प्ले कंसोल लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि फोन को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा खबरें हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन ज़ीरो सीरीज में Zero X और Zero X Pro हैंडसेट्स लॉन्च हो सकते हैं।

    Share:

    corona की तीसरी लहर के मद्देनजर पाबंदी आवश्यक : उद्धव ठाकरे

    Sat Aug 7 , 2021
    मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए कई क्षेत्रों में अभी भी पाबंदी आवश्यक (restrictions still needed) है। राज्य सरकार कोरोना से निपटते हुए धीरे-धीरे हर क्षेत्र में लगे प्रतिबंध को कम कर रही है। लोगों को संयम रखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved