• img-fluid

    Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्‍च, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

  • June 16, 2022

    नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Infinix ने अपने नए लैपटॉप Infinix InBook X1 Slim को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix InBook X1 Slim को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जो लैपटॉप के साथ ट्रेवल करना चाहते हैं। Infinix InBook X1 Slim का वजन 1.24 किलोग्राम है। इस लैपटॉप को तीन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जिनमें 10th Gen Intel Core i3, i5 और i7 शामिल हैं। Infinix InBook X1 Slim के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की SSD स्टोरेज मिलेगी।


    Infinix InBook X1 Slim की कीमत
    Infinix InBook X1 Slim के 10the Gen Intel Core i7 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 49,990 रुपये, Intel Core i5 के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है और Intel Core i3 के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये है। लैपटॉप को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और स्टारफॉल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Infinix InBook X1 Slim की स्पेसिफिकेशन
    Infinix InBook X1 Slim के साथ 14 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। लैपटॉप में 16 जीबी तक LPDDR4 रैम के साथ 512 जीबी तक M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज है। इसमें 50Wh की बैटरी है जिसे लेकर 9 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसके साथ 65W की टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि 90 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

    InBook X1 Slim के साथ एल्यूमीनियम एलॉय मेटल बॉडी मिलेगी। लैपटॉप के साथ HD वेबकैम मिलेगा। इसके साथ स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा जिसके साथ DTS का भी सपोर्ट है। इसमें गेमिंग के लिए 1.0 कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो USB 3.0 पोर्ट, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एक SD कार्ड रीडर और एक 3.5mm का हेडफोन कॉम्बो जैक भी है।

    Share:

    Fire-Boltt ने भारत में लॉन्‍च की नई स्मार्टवॉच, मिलेगी कॉलिंग सुविधा, जानें कीमत

    Thu Jun 16 , 2022
    नई दिल्ली । यदि आप भी किसी कॉलिंग फीचर (calling feature) वाली स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Fire-Boltt ने आपके लिए Fire-Boltt Ring Pro को लॉन्च कर दिया है। Fire-Boltt Ring Pro के साथ 1.75 इंच की फुल टच डिस्प्ले दी गई है और सबसे खास बात यह कि इसमें कॉलिंग फीचर भी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved