स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट व शानदार Infinix HOT 10S स्मार्टफोन को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब यह स्मार्टफोन आखिरकार भारत में भी दस्तक देने के लिए तैयार है। कथित रूप से कंपनी ने इनफिनिक्स हॉट 10एस फोन के भारत लॉन्च का ऐलान कर दिया है, हालांकि फिलहाल कंपनी ने लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो यह स्मार्टफोन भारत में मई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाने वाला है। इंडोनेशिया में लॉन्च हुए फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी तक रैम व फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है, जो कि 6,000mAh की है।
91mobiles की रिपोर्ट में कंपनी का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Infinix HOT 10S स्मार्टफोन को भारत में मई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है। कथित रूप से कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन ‘स्मूथ डिस्प्ले, क्लासी डिज़ाइन, हाई गेमिंग परफोर्मेंस और बेहतरीन कैमरा के साथ आएगा।’
फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल फ्रंट लेंस शामिल है।
Infinix Hot 10S फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 62 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 50.02 घंटे तक टॉक टाइम मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। इसमें Dar-link Game Booster फीचर भी मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved