• img-fluid

    दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Infinix Hot 10S फोन, जानें कितनी है कीमत

  • May 20, 2021


    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix अपने लेटेस्‍ट Infinix Hot 10S स्मार्टफोन को भारत (India) में लॉन्च कर दिया गया है । फोन की सेल भारत में 27 मई से Flipkart के माध्यम से शुरू होगी। वहीं, कंपनी ने Infinix फैन्स के लिए एक दिन का स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को यह फोन डिस्काउंटिड कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स हॉट 10एस फोन में 90 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन में 6 जीबी तक रैम मौजूद है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो भारत में भी चार विकल्प पेश किए गए हैं।

    Infinix Hot 10S फोन कीमत व उपलब्‍धता
    Infinix Hot 10S स्मार्टफोन को भारत में दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल 27 मई 2021 से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। आपको बता दें, Infinix ने अपने फैन्स के लिए एक लॉन्च डिस्काउंट भी पेश किया है, जिसमें कंपनी ग्राहकों को 500 रुपये की छूट प्रदान कर रही है।Infinix Hot 10S फोन 7 डिग्री पर्पल, 95 डिग्री ब्लैक, मोरांडी ग्रीन और हार्ट ऑफ ओशन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।



    Infinix Hot 10S फोन खास फीचर्स
    Infinix Hot 10S फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेंट और आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 है। कंपनी ने फोन में माडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

    कैमरा और बैटरी फीचर्स
    बात करें कैमरा फीचर्स की तो Infinix Hot 10S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Infinix Hot 10S फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 55 से भी ज्यादा दिन का स्टैंडबाय टाइम और 52 घंटे तक टॉक टाइम मिलता है।

    Share:

    Huawei ने पेश किये MateBook 16 लैपटॉप और Smart Screen SE TV, जानें कीमत व फीचर्स

    Thu May 20 , 2021
    Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे मेटबुक 16 लैपटॉप में 3:2 डिस्प्ले और AMD Ryzen 5000H प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप में 84Whr की बैटरी मौजूद है। हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एसई एक मिड-रेंज टेलीविज़न है, जिसमें दो स्क्रीन साइज़ 55 इंच और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved