इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ने अपने लेटेस्ट Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है । जो कि ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 26 अप्रैल को आयोजित होगी। आपको जानकारी के लिए बात दें कि Infinix Hot 10 Play फोन को पिछले दिनों इंडोनेशिया (Indonesia) में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है और यह MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। आइए जानते हैं Infinix Hot 10 Play की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Hot 10 Play की कीमत और उपलब्धता
Infinix Hot 10 Play को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 8,499 रुपये है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट दी गई है। यह स्मार्टफोन Morandi Green, 7 degree Purple, Aegean Blue और Obsidian Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 26 अप्रैल को आयोजित होगी और इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन के साथ Jio ऑफर पेश किए गए हैं और यूजर्स 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 4,000 रुपये का बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 40 रुपये का कैशबैक वाउचर भी प्राप्त होगा।
Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन फीचर्स
Infinix Hot 10 Play को MediaTek Helio G35 octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसमें 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10 Play में क्वाड रियर फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है और एक एआई लेंस मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट के साथ आता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved