img-fluid

पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए सेना ने LoC पर 3000 अतिरिक्त सैनिक किए तैनात

September 19, 2020

नई दिल्ली. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) की नियंत्रण रेखा (LoC) के पार आतंकियों (Terrorists) को भेजने की साजिश को देखते हुए, भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अतिरिक्त 3,000 सैनिकों (troops) को तैनात किया है. ताकि किसी भी घुसपैठ (infiltration) की कोशिश को नाकाम किया जा सके. एक प्रमुख सूत्र ने  बताया, “घुसपैठ को प्लग करने के लिए एलओसी (LoCO) पर एक अतिरिक्त ब्रिगेड तैनात की गई है और इस कदम के अच्छे परिणाम भी आए हैं,”

सूत्रों ने बताया कि LoC पर तैनात अतिरिक्त जवान (additional troops) लगभग सभी बड़े घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करने में सफल रहे हैं. क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में भारी बर्फबारी (snowfall) के चलते घुसपैठ (infiltration) के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, इसलिए आतंकी (terrorists) इससे पहले घुसपैठ के भारी प्रयास करते हैं.

चीन के लिए दबाव बनाने को पाक कर रहा ऐसा तो भी भारत निपटने को तैयार
सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना को इस साल आतंकियों को भारत में भेजने में कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है. भारतीय सेना एलओसी पर पूरी तरह से सक्रिय है और सैनिकों ने हाल ही में उत्तरी कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में, पाकिस्तानी सेना की भी कुछ अतिरिक्त बटालियन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर जमी हुई हैं, लेकिन यह बात साफ नहीं है कि क्या वे चीनी सेना के समर्थन में भारत पर दबाव बनाने के लिए यहां हैं? उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तानियों ने ऐसा करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना इससे निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.

Share:

जानिए क्यों सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों को भेजा डिटेंशन सेंटर

Sat Sep 19 , 2020
उत्तरप्रदेश, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और आंध्र के हैं ये सभी श्रमिक जेद्दा। सऊदी अरब में रह रहे भारतीय श्रमिकों को कोरोना वायरस के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सऊदी अरब के शहर जेद्दा में तो काम नहीं होने के चलते श्रमिकों को भीख तक मांगनी पड़ रही है। जेद्दा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved