जम्मू । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) अखनूर के आईबी सेक्टर में (In IB sector of Akhnoor) घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई (Infiltration Attempt Foiled) । अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम किए जाने के दौरान एक आतंकवादी मारा गया । अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सेना ने कहा कि चार घुसपैठियों का एक समूह, जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, सेना की प्रभावी गोलीबारी के कारण वापस खदेड़ दिया गया। एक आतंकवादी के शव को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार ले जाने में घुसपैठिये सफल रहे ।
सेना ने कहा, “22/23 दिसंबर की रात को निगरानी उपकरणों के जरिए चार आतंकवादियों की संदिग्ध हरकत देखी गई।” “प्रभावी ढंग से कार्रवाई की गई। आतंकवादियों को एक शव को आईबी के पार घसीटते हुए देखा गया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved