img-fluid

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर

December 25, 2024

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) यानी बीएसएफ ने मार गिराया है। बता दें कि यह घटना मंगलवार की रात है जब रात साढ़े 12 बजे रीब पाकिस्तानी युवक भारतीय सीमा (Indian border) में घुसने का प्रयास कर रहा था। मामला जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के एक गांव के पास का है।

घुसपैठिया भारतीय सीमा में पिलर की तरफ से आने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे सचेत किया। बावजूद इसके जब वह नहीं माना तो बीएसएफ के जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। उसके पास कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान मिला है। सेना और पुलिस पाकिस्तान घुसपैठिए के बारे में अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है।


बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे हुए थे। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन कॉर्पोरेट कंपनियों की तर्ज पर काम कर रहा है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के आईडी कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पहली बार हिजबुल मुजाहिद्दीन द्वारा बनाए गए आतंकवादियों के पहचान पत्र बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान भी हो चुकी है।

इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर के बाद आतंकियों के पास से पांच एके-47 राइफल भी बरामद की थी। इस घटना में मारे गए आतंकी जम्मू कश्मीर हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे और क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार थे।

बता दें कि कुलगाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे। संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस एनकाउंटर को लेकर एक अधिकारी ने बताा कि पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हुए हैं लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।

Share:

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जीवनी पर फोटो प्रदर्शनी लगाई चंडीगढ़ भाजपा ने

Wed Dec 25 , 2024
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ भाजपा (Chandigadh BJP) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जीवनी पर (On the Biography of former Prime Minister Atal ji) फोटो प्रदर्शनी लगाई (Organized Photo Exhibition) । सुशासन दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर एक भव्य प्रदर्शनी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved