भोपाल। प्रदेश में 1 अप्रेल से आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म प्रोग्राम के माध्यम से यह पहल कर रहा है। रोगी के बारे में जानकारी होते ही संबंधित विवरण इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। योजना के तहत रोगी का नाम, पता, सब सेंटर और वह किस सीएचसी व पीएचसी से संबंधित है, सारी जानकारी विभागीय लोगों के लिए आनलाइन हो जाएगी। इसे देखते ही जिला स्तर की टीम उसे नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर देगी। जिले में कोई बीमारी महामारी का रूप लेने के पहले ही उस पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने नया पोर्टल इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म बनाया है। 1 अप्रेल से शुरु हो रहे पोर्टल पर डेंगू, मलेरिया, निमोनिया, चिकनपॉक्स, कोरोना सहित 33 से अधिक बीमारियों के मरीजों की जानकारी रियल टाइम में अपलोड की जाएगी।
हर मरीज की बनेगी अलग आईडी
अस्पताल में सबसे पहले मरीज की आईडी तैयार की जाएगी। इसमें नाम, मोबाइल नंबर व पहचान पत्र की जानकारी रहेगी। बाद में मरीज का नाम सर्च कर पूर्व के इलाज व जांच रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। लक्षणों के आधार पर डॉक्टर उसको दवाइयां देंगे। जांच की आवश्यकता होने पर टेस्ट लिखेंगे। बीमारी की जानकारी डॉक्टर तथा दवाइयों और जांच संबंधी जानकारी फार्मासिस्ट द्वारा भरी जाएगी। सभी एएनएम भी अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों की जानकारी अनमोल ऐप टैबलेट में भरेंगी। जरूरत पडऩे पर संदिग्ध को पास के अस्पताल में लेकर जाएंगी। पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर बीमारियों का विश्लेषण होगा। इससे संबंधित बीमारी के संक्रमण का पता लगाने और रोकथाम करने में आसानी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved