• img-fluid

    संक्रामक रोग इन दो गंभीर बीमारियों का बढ़ा सकते हैं खतरा

  • September 28, 2024

    जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कुछ संक्रामक रोग संभवतः अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी तंत्रिका तंत्र (nervous system) संबंधी बीमारियों को बढ़ा सकते हैं। जर्नल ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित शोध प्रयोगशाला प्रयोगों पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि कुछ संक्रामक अणु प्रोटीन समुच्चय के अंतरकोशिकीय प्रसार को सुगम बनाते हैं, जो मस्तिष्क रोगों (brain diseases) की पहचान हैं।



    शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि अनियमित श्रृंखला वाले प्रोटीन के समुच्चय तथाकथित प्रियन रोग में होते हैं। वे एक कोशिका से दूसरी कोशिका में जाने की क्षमता रखते हैं, जहां वे अपने असामान्य आकार को उसी तरह के प्रोटीन में स्थानांतरित करते हैं। इसके फलस्वरूप यह बीमारी पूरे मस्तिष्क में फैल जाती है।

    कुछ इसी तरह की घटना अल्जाइमर और पार्किंसन (Alzheimer’s and Parkinson’s) रोग में होती है, जो शोधकर्ताओं के अनुसार अनियमित श्रृंखला वाले प्रोटीन के संयोजन को भी प्रदर्शित करता है। प्रियन प्रोटीन का वह प्रकार है जिसकी वजह से मस्तिष्क में सामान्य प्रोटीन श्रृंखला असामान्य प्रोटीन श्रृंखला में बदल जाती है। तंत्रिका संबंधी यह बीमारी मनुष्यों और पशुओं दोनों में पाई जाती है।

    Share:

    ड्वेन ब्रावो ने सभी तरह के क्रिकेट से लिया संन्यास, सीएसके का साथ छोड़ KKR के मेंटर बने

    Sat Sep 28 , 2024
    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर (Former West Indies all-rounder) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo.) ने चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के अंतिम सत्र के बीच में ही सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही ब्रावो का चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK) के साथ लंबा सफर अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved