नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ा, 29 अक्टूबर को मिले थे 108 मरीज
इंदौर।कोरोना संक्रमण को लेकर अब चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं। 13 दिनों बाद फिर से संक्रमण का आंकड़ा साढ़े 4 प्रतिशत पर पहुंच गया है। संख्या की बात की जाए तो पिछले माह की 29 तारीख को 108 मरीज मिले थे, उसके बाद कल फिर आंकड़ा बढ़ा है। ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कल मात्र 40 मरीज ही अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
26 अक्टूबर को मरीजों का आंकड़ा 4.99 प्रतिशत तक पहुंच गया था, तब 112 नए मरीज आए थे। इसके बाद 29 अक्टूबर को सर्वाधिक 108 मरीज आए, लेकिन संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसके बाद लगातार संक्रमण दर कम आ रही थी और 2 नवम्बर को आंकड़ा सबसे कम 1.99 प्रतिशत पर पहुंच गया था, लेकिन 3 नवम्बर को मतदान समाप्त होने के बाद अब आंकड़ों में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, उससे उस अफवाह को भी बल मिल रहा है, जिसमें कहा जा रहा था कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए मरीजों की संख्या कम आ रही थी। कल 2 हजार 480 सैम्पल जांचे गए, जिनमें से 108 मरीज पॉजिटिव निकले। इनकी दर 4.35 प्रतिशत है। कल अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ गई और मात्र 40 मरीज ही कोरोना से ठीक होकर अपने घर पहुंच पाए। बाकी गंभीर मरीज अब भी अस्पताल में ही भर्ती हैं। शहर के अस्पतालों में अब मात्र 1703 मरीज भर्ती हैं। कल भी अस्पतालों में 3 मरीजों की मौत हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved