इन्दौर। शहर में कोरोना मरीज बढऩे के साथ-साथ संक्रमण की दर भी बढ़ती जा रही है। नवम्बर शुरू होते से ही शहर में संक्रमण का आंकडृा कम था, लेकिन कल यह 3.60 तक पहुंच गया है।
कल हुई 2 हजार 471 जांच में 89 मरीज पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें संक्रमण का आंकड़ा 3.60 प्रतिशत है। शुक्रवार को यह आंकड़ा 3.12 प्रतिशत पर था और नवम्बर की श्ुारूआत में 2.19 प्रतिशत। लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है, उससे आंकडृा भी बढ़ रहा है। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने ठंड के दौरान कोरोना मरीजों के बढऩे की संभावना जताई है, इसलिए अभी भी कोरोना से सतर्कता जरूरी है। कल अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जाने वाले मरीजों की संख्या भी घटकर 45 पर आ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved