• img-fluid

    20 फीसदी से अधिक हो गई इंदौर में संक्रमण की दर

  • April 14, 2021

     


    हर 24 घंटे मेें पॉजिटिव मरीजों का बढ़ रहा है आंकड़ा… 7760 सैम्पलों की जांच में मिले 1611 पॉजिटिव
    इंदौर। तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों (corona patient) के साथ संक्रमण ( Infection) दर में भी 4 गुना से अधिक इजाफा हो गया है। 5 फीसदी तक संक्रमण दर भी चिंताजनक मानी जाती है, जबकि इंदौर में 20 फीसदी से अधिक हो चुकी है। कल रात भी जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletins) में 7760 सैम्पलों की जांच में 1611 पॉजिटिव मरीज बताए गए और उपचाररत मरीजों की संख्या 9275 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ते हुए 1017 तक पहुंच गया है। हालांकि वास्तविकता में इससे ज्यादा मौतें हुई हैं। वहीं कल 714 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया।


    पिछले 15 दिनों से इंदौर में तेज गति से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। पहली की तुलना में यह दूसरी लहर ज्यादा संक्रमित करने वाली और घातक भी है, जिसके चलते रोजाना पॉजिटिव मरीजों के मिलने वाली संख्या का रिकार्ड भी टूट रहा है। बीते 24 घंटे में भी घोषित तौर पर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 1611 सामने आया और आधा दर्जन की मौत भी हुई। हालांकि शहर के कब्रिस्तानों से लेकर सभी श्मशान घाटों पर बड़ी संख्या में चिताएं जल रही हंै और घंटों की वेटिंग तक चल रही है। गत वर्ष भी जब कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था तब भी 10 से 12 फीसदी तक ही पॉजिटिव दर थी, जो पहली बार 20 फीसदी को पार कर गई है। कल भी 4229 आरटीपीसीआर (RTPCR) और 3524 रैपिड एंटिजन के टेस्ट किए गए। 7760 टेस्टों की रिपोर्ट के आधार पर 6128 नेगेटिव और 1611 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। घोषित तौर पर मरने वालों का आंकड़ा भी 1 हजार 17 तक पहुंच गया। इंदौर में अभी तक कुल 82597 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 72305 स्वस्थ भी हो गए और कल भी 714 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में घोषित तौर पर 9275 और सूत्रों के मुताबिक अघोषित तौर पर 15 हजार से ज्यादा मरीजों का होम आइसोलेशन (Home Isolation) और अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 20 फीसदी तक बाहरी मरीजों को भी इंदौर के अस्पतालों में लाकर भर्ती किया गया है, क्योंकि आसपास के सभी जिलों में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है।


    62 मरीज तो सुदामा नगर और गीता भवन क्षेत्र में ही मिले
    आज सुबह जारी की गई क्षेत्रवार सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1668 तक पहुंच गई, जो कि 359 इलाकों में पाए गए। इनमें सर्वाधिक सुदामा नगर और गीता भवन में ही 62 मरीज मिले हैं। सुदामा नगर में 35, गीता भवन क्षेत्र में 27, विजय नगर में 24, आजाद नगर और बाणगंगा में 22-22, नंदानगर, जूनी इंदौर में 21 तो अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

    Share:

    एक लाख इंजेक्शन इंदौर को मिल जाएं तो ऑक्सीजन-बेड की किल्लत खत्म

    Wed Apr 14 , 2021
      देशभर में हो रहा है मरीजों का इलाज और प्रदेश शासन का स्वास्थ्य विभाग जबरन की गाइडलाइन थोपने पर तुला इंदौर।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  मोदी सरकार (Modi government) से बात कर अगर एक लाख इंजेक्शन (Injection) इंदौर को उपलब्ध करवा दें तो 40 से 50 प्रतिशत समस्या अगले 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved