• img-fluid

    उद्योग जगत ने कहा : केंद्र सरकार का बजट आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने वाला

  • February 02, 2021

    कोलकाता। केंद्रीय बजट पर कोलकाता के उद्योग जगत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कलकत्ता चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बजट प्रस्तावों का स्वागत किया है।

    चेम्बर के अध्यक्ष राजीव माहेश्वरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह बजट कृषि, मूलभूत ढांचे, रेलवे, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं लघु व मध्यम उद्योगों को स्टार्टअप्स को बजट में आवंटन एवं अन्य राजकोषीय लाभ पहुंचा कर प्रोत्साहित किया गया है। यह बजट प्रगतिशील एवं व्यय उन्मुखी बजट है। बजट प्रस्तावों को लागू करने से लोगों के हाथ में पैसे आयेंगे एवं उससे मांग का सृजन होगा एवं परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था की गति तेज होगी। माहेश्वरी ने वयोवृद्ध नागरिकों को राहत दिये जाने की सराहना की है।


    कलकत्ता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं धनवंतरी समूह के चेयरमैन राजेंद्र खंडेलवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोविड महामारी के प्रकोप से उभरने के बाद, मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट, आत्मनिर्भर भारत के सपने को परिपूर्ण करने की प्रस्तुति कहा जा सकता हैं। स्वस्थ भारत की नींव रखने हेतु स्वास्थ्य सेवाओं की अभूतपूर्व वृद्धि का प्रावधान किया गया है। आज़ादी के 75 वर्षों में, कोविड महामारी की मार सह चुके देशवासियों के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होने वाला है।

    उन्होंने कहा कि व्यवसाय जगत, खासकर रियल एस्टेट, होटल और टूरिज़्म वालों को शायद निराशा हाथ लगी हो लेकिन कर वसूली एवं कर दाताओं की समस्या समाधान हेतु कई नई व्यवस्थाएं की गयी हैं। गर्भवती माँ एवं नवजात शिशुओं के लिए टीकाकरण एवं मिशन पोषण एवं मिशन जल जीवन के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना से पुरे भारत वर्ष को जोडऩे की कवायद शुरू हुई हैं। वस्त्र व्यवसाय हेतु नए टेक्सटाइल पार्क एवं दवा व्यवसाय हेतु नए कारखाने खोलने के लिए कई मुहीम की शुरुवात की गई हैं। रेल , मेट्रो परिसेवायें, पथ परिवहन – भारत-माला, पोर्ट एवं नदी परिवहन का भी विस्तार किया जाना है।

    —- पंजाब नैशनल बैंक के एमडी और सीईओ सीएच. एस. एस. मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में माननीय वित्त मंत्री द्वारा घोषित सुधारों का स्वागत करते हैं। यह बजट एक बड़ी आधारभूत संरचना को बढ़ावा देकर मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए मार्गनिर्मित कराने के अलावा स्वास्थ्य और कल्याण, समावेशी विकास, मानव पूंजी, नवाचार और अनुसंधान एवं विकास के प्रमुख स्तंभों का समाधान करने के बीच एक उचित संतुलन बनाता है। घोषित किए गए उपायों की श्रृंखला, लोगों के साथ-साथ बाजार की अपेक्षाओं के अनुरूप है।

    – सस्ता सुंदर डॉट कॉम के संस्थापक और कार्यपालक चेयरमैन बी. एल. मित्तल ने बजट को विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, कृषि और अवसंरचना को प्राथमिकता स्वागत योग्य कदम है। सरकार ने निजीकरण, कर सुधार और विपदजनक संपत्तियों के लिए बैंक सुधारों की दिशा में कठोर कदम उठाया है। इस कठिन दौर में ऐसा आत्मनिर्भर बजट बनाने के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ।

    —— एमसीसीआई के अध्यक्ष आकाश शाह ने कहा कि महामारी की स्थिति के बाद यह एक उत्साहजनक बजट है। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद की स्थिति से निपटने के लिए यह बजट एक ठोस नींव है। इस न्यू नार्मल में बजट उद्योग के लिए सकारात्मक संदेश है। उन्होंने कहा कि वित्तीय घाटा बरकरार रखने के लिए अगर समय सीमा के भीतर घोषित कदम पर काम किया जाए तो आर्थिक सुधार सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा।

    —— आईएलएस अस्पताल समूह के डा. ओम टांटिया ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भारी निवेश की घोषणा की गयी है। सरकार ने मान लिया है कि स्वास्थ्य एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है जिस पर पूरे राष्ट्र की नींव टिकी है। पहली बार है कि सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इतना उत्साहवद्र्धक बजट पेश किया है जो आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत बनाने में मदद करेगा। –

    —- दिशा आई अस्पताल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डा. देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 137 प्रतिशत की वृद्धि सकारात्मक कदम है। आत्मनिर्भर भारत पर उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना भारतीय फर्मा उद्योग को विश्व मंच पर आगे आने में मदद करेगी।

    —– सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर के मुख्य विपणन अधिकारी अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि आज के बजट में किफायती आवास पर जोर बरकरार रखना काफी उत्साहजनक है। इससे रियल स्टेट को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना में टैक्स हॉली डे में विस्तार से डेवलपरों को मदद मिलेगी।

    ——- इडेन रियलिटी के प्रबंध निदेशक आर्य सुमंत ने कहा कि यह काफी संतुलित बजट है। महामारी के बाद किफायती हाउसिंग के लिए की गयी घोषणा से रियल स्टेट को मदद मिलेगी।

    —— प्रूडेंट इन्फ्रारियलिटी के एमडी रवि खेतान ने भी किफायती आवास योजना पर सरकार की घोषणा को संतोषजनक बताया है।

    —— पायोनियर प्रोपर्टी मैनेजमेंट लि. के एमडी जितेंद्र खेतान ने कहा कि बजट में डेढ़ लाख रुपए की अतिरिक्त छूट से रियल स्टेट उद्योग में बढ़त बरकरार रहेगी और यह ग्राहकों के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।

    —– टीवी चैनल आकाश आठ की निदेशक प्रियंका सुराना बरडिया ने कहा कि इस वर्ष का बजट अप्रत्याशित कदम है। देश के इतिहास में पहली बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश कर इतिहास रच दिया है। 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयकर से अलग करने वाला कदम स्वागत योग्य है पर ईंधन पर कृषि सेस लगाने से मध्यम वर्ग पर बोझ पडऩे की चिंता है।

    — विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय महासचिव अमित शर्मा ने कहा कि 2021-22 के बजट में सबसे ज्यादा हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है। इसके बाद बैंकिंग, शिक्षा, इंश्योरेंश और किसानो के लिए कई घोषणाएं की गई है। स्वास्थ्य सेक्टर को 2.38 लाख करोड़ रुपये आवंटित होंगे. ऐसे में स्वास्थ्य बजट पिछले साल के मुकाबले 135 फीसदी बढ़ गया है। 75 साल के बुजुर्गों को आयकर से छूट मिली है, केवल पेंशन व ब्याज की कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा। कुल मिलाकर वित मंत्री ने वर्तमान समय अनुरूप बजट 2021-22 बहुत ही संतुलित है व दूरदर्शी रखा है।

    —- एफडब्ल्यूबीटीए के संयुक्त सचिव उत्तम कुमार सिंघानिया ने विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि काफी आशंका थी कि नया कर कोविड टैक्स के नाम पर थोपा जा सकता है पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। सड़क, रेल और राजमार्ग के निर्माण की घोषणाएं काफी अच्छा प्रस्ताव है। भारी मंदी के बावजूद आयकर छूट की सीमा नहीं बढ़ाना अच्छा कदम है पर व्यवसायिक समुदाय और उपभोक्ता वर्ग को बजट में कुछ नहीं दिया गया।

    ट्रेड यूनियन को-आर्डिनेशन सेन्ट्रल की केंद्रीय समिति के महासचिव एस. पी. तिवारी ने बजट को संतुलित बताकर इसकी प्रशंसा की है। वर्तमान परिस्थिति में इससे बेहतर बजट नहीं हो सकता था। भवन निर्माण एवं कन्स्ट्रक्शन श्रमिकों को बीमा कवरेज के अन्तर्गत लाने से देश के 6 से 8 करोड़ मजदूरों का जीवन यापन सुविधाजनक होगा। निर्धारित रोजगार का कदम वेतन को एकरुपता देने में मददगार होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    15वें वित्त आयोग की संतुति के तहत उत्तराखंड को मिले 89,845 करोड़ रुपये

    Tue Feb 2 , 2021
    देहरादून। 15वें वित्त आयोग की संतुति के तहत उत्तराखण्ड राज्य को कुल 89,845 करोड़ रुपये मिला है। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह और आयोग के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। पीएमजीएसवाई में असम के बाद उत्तराखण्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved