• img-fluid

    इन्दौर में नाले की जमीन पर उद्योग, 60 उद्यमियों को नोटिस, कलेक्टर से गुहार

  • December 03, 2024

    इंदौर। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर ए के टिगरिया बादशाह स्थित भूमि सर्वे नंबर 338 पर स्थापित लगभग 60 से अधिक उद्योगों की जमीन पर प्रशासन की तलवार लटकी है। तहसीलदार द्वारा पहुंचाए जा रहे नोटिस ने उद्योगपतियों की नींद हराम कर दी है। लगभग दस-बारह बरसों से संचालित हो रहे उनके कारखानों पर खतरा मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए कल सभी उद्योगपति गुहार लगाने पहुंचे।

    टिगरिया बादशाह क्षेत्र स्थित सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर ए के 60 उद्योगों की जमीनों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। उक्त क्षेत्र के तहसीलदार ने 18 से अधिक को नोटिस थमाए हैं कि उक्त क्षेत्र जहां उनके संस्थान कार्य कर रहे हैं, वहां वर्तमान रिकार्ड में शासकीय नाला दर्ज है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि सर्वे में पंजीयन के दौरान ही यह भूमि रिक्त बताकर उद्योगों को दी गई थी, जहां कोई नाला दर्ज नहीं है। नाले की स्थिति उद्योग क्षेत्र से अलग है, जहां वर्तमान में अभी भी बहाव देखा जा सकता है।


    एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित उद्योगपतियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि वे स्वयं इस समस्या का समाधान करें और प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में उक्त भूमि से शासकीय नाले की प्रविष्टि खत्म कर औद्योगिक मद में दर्ज कराएं, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

    Share:

    राजस्थान के बड़े तस्कर खजराना पुलिस की गिरफ्त में आए

    Tue Dec 3 , 2024
    इंदौर। खजराना पुलिस के हाथ फिर तीन ड्रग तस्कर आ गए, जिनके पास से करीब पांच लाख की ड्रग मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। खजराना टीआई मनोज सेंधव की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहिद पेट्रोल पंप के पीछे तीन संदिग्ध खड़े हैं। इस पर थानेदार घनश्याम मिश्रा,एएसआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved