• img-fluid

    सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सिटी फारेस्ट बनाएंगे उद्योगपति

  • September 03, 2021

    • शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में तेजी से बढ़ेगी हरियाली
    • पर्यावरण पर खर्च होगी संधारण शुल्क की राशि

    इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर के सांवेर रोड (Sanwer Road) व किला मैदान (Fort Ground) सम्बन्धित औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली (Greenery) बढ़ाने के लिए उधोगपतियों (Industrialists) का संगठन सिटी फारेस्ट (City Forest) बनाने जा रहा है। इस योजना के तहत लगभग 7 स्माल सिटी फॉरेस्ट बनाए जाएंगे ।उद्योगपतियों का कहना है कि इस योजना के तहत संधारण शुल्क की राशि अब पर्यावरण सम्बन्धित विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। अभी तक यह उद्योगों से मिलने वाला संधारण शुल्क सरकार के खाते में जमा होकर रह जाती थी न कोई मेंटेनेंस होता था न कोई विकास कार्य होते थे।

    उद्योगपतियों की हुई जीत
    जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industries Trade Center) उसकी जमीन पर चल उद्योगों से लीज रेंट के साथ-साथ 10 रुपए प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मेंटेनेंस (Maintenance Fee) के नाम पर कई सालों से संधारण शुल्क वसूलता आ रहा है । इस तरह लगभग 2 करोड़ रुपए संधारण शुल्क हर साल सरकार के खाते में जमा हो जाता था। उद्योगपतियों (Industrialists) का संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश सरकार से लगातार मांग करता आ रहा था कि संधारण शुल्क की राशि खर्च करने का अधिकार उद्योगपतियों को दिया जाए, जिससे वह औद्योगिक क्षेत्र के विकास व जरूरतों को पूरा कर सकें। आखिरकार इस मामले में उद्योगपतियों की जीत हुई। संधारण शुल्क की राशि उद्योगपतियो के संगठन को देने पर सरकार इस साल सहमत हो गई।


    पहली किस्त में 40 लाख से ज्यादा रुपए मिले
    सरकार ने उद्योगपतियों की मांग मंजूर करते हुए पहली किस्त में लगभग 42 लाख रुपए दिए हैं। यह राशि औद्योगिक क्षेत्र में फारेस्ट सिटी बनाने यानी पर्यावरण सम्बन्धित कार्यों पर खर्च करने जा रहे हैं।
    योगेश मेहता, उपाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश

    Share:

    कार लुटेरा भंवरकुआं पर खड़ा था..दुष्कर्म में भी था फरार

    Fri Sep 3 , 2021
    इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने भोपाल (Bhopal) में वारदात (crime) कर इंदौर में फरारी काटने वाले को भंवरकुआं (Bhanwarkua) क्षेत्र से गिरफ्तार (arrested) किया। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर (ASP Guruprasad Parashan) ने बताया कि मुखबिर (informer) से सूचना मिली थी कि एक शख्स भोपाल से कार लूटकर आया है। वह भंवरकुआं चौराहे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved