• img-fluid

    औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ उद्योगपतियो ने उठाई आवाज

  • April 25, 2024

    पालदा और नेमावर रोड पर सरेराह अपराध

    इंदौर। शहर के औद्योगिक क्षेत्रो (industrial sector) में बढ़ते अपराधो (crimes) के कारण उद्योगपतियों (industrialists) और उनके स्टाफ (Staff) को हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। इससे परेशान हो कर कल स्थानीय उद्योग संचालको ने ऐसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्री मध्यप्रदेश (Association of Industry Madhya Pradesh)  के पदाधिकारियों के साथ भंवरकुआं थाने पर ज्ञापन देकर बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है।


    एसोसिएशन ऑफ इंडस्टीज मध्यप्रदेश के सचिव तरूण व्यास और पालदा औद्योगिक संगठन के सचिव हरीश नागर ने बताया कि पालदा औद्योगिक क्षेत्र, नेमावर रोड के तीन इमली चौराहा सहित ओवरब्रिज से लेकर देवगुराडिय़ा के बायपास ब्रिज के मध्य इलाकों मेंअसामाजिक और आपराधिक तत्वों द्वारा आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र में भय एवं असुरक्षा का वातावरण निर्मित हो रहा है। बढ़ते अपराधों के खिलाफ कल उद्योग संचालकों ने और संगठन के पदाधिकारियों इसके खिलाफ थाना प्रभारी के अनुपस्थिति में सबइंस्पेक्टर आनंद राय को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की।

    अपराधों का बोलबाला

    उद्योगपतियों ने बताया कि पालदा औद्योगिक क्षेत्र और नेमावर रोड के इस मार्ग पर असामाजिक तत्वों द्वारा षडयंत्र अथवा साजिश करते हुए क्षेत्रीय उद्योगपतियों, औद्योगिक श्रमिकों और अन्य वाहन चालकों को जानबूझ कर वाहन से टक्कर मारकर गिराया जाता है। फिर उन्हें गंभीर चोट लगने का ड्रामा करते हुए इलाज कराने और समझौता करने के नाम पर जबरदस्ती रुपे ऐंठे जाते है। इसके अलावा विवाद करते हुए वह उद्योगपतियो, कर्मचारी या राहगीरों के वाहनों में रखे सूटकेस, अटैची, बैग, लैपटॉप या अन्य सामान लूटने की कोशिश करते हैं। इस वजह से औद्योगिक क्षेत्रो में हमेशा भय बना रहता है।

    Share:

    राऊ सर्कल पर पुल के नीचे बनेगी रोटरी, अगले महीने तैयार हो जाएगा सिक्स लेन फ्लाय ओवर

    Thu Apr 25 , 2024
    इंदौर।राऊ जंक्शन (Rau Circle) पर बनाए जा रहे सिक्स लेन (six lane) फ्लायओवर(flyover)  के नीचे रोटरी (Rotary ) भी बनाई जाएगी। इसका प्रावधान है। मई में फ्लायओवर का काम पूरा हो जाएगा। पिलर और स्लैब (Pillar and Slab) संबंधी सभी काम पूरे हो गए हैं। अब केवल रोटरी और ब्रिज के दोनों तरफ की आरई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved