लघु उद्योग भारती के प्रादेशिक सम्मेलन में उद्यमियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
उज्जैन। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच सेतु का कार्य करने वाले लघु उद्योग भारती का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन रखा गया था जिसमें 42 जिलों के 140 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
मक्सी रोड इकाई अध्यक्ष गिरीश जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर दाते द्वारा उज्जैन के चरणजीतसिंह कालरा को प्रदेश उपाध्यक्ष, अतीत अग्रवाल को सचिव तथा राजेश महेश्वरी को संभागीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उल्हास वैद्य, नेमीचंद जैन, नागझिरी इकाई अध्यक्ष सुनील भावसार, महिला इकाई अध्यक्ष सुमिना लिग्गा, सीमा वेद, सचिव सुनील पिठवे, उपाध्यक्ष सूरजसिंह राजपूत, चंद्रेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विरेंद्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। भोपाल के शारदा विहार में आयोजित सम्मेलन में जिलों से आए उद्यमियों की समस्याओं को रखा गया। इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा लघु उद्योग भारती द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी सराहना की और संगठन को अधिक से अधिक क्लस्टर प्रदेश के हर जिलों में छोटे उद्यमियों के माध्यम से लगाने के लिए आह्वान किया।
बागेश्वर। बागेश्वर के जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने राजकीय कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित ड्रेस कोड में कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं। जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। Uttarkhand […]