इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फुटवियर क्लस्टर के लिए 150 एकड़ जमीन मांगी उद्योगवालों ने

  • स्मार्ट इंडस्टियल सिटी पीथमपुर सेवन में
  • 750 करोड़ का निवेश होग़ा, 15 हजार लोगों को रोजग़ार मिलेगा

इंदौर। फुटवियर इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 100 उद्योग संचालकों ने फुटवियर क्लस्टर के लिए स्मार्ट इंडस्टियल सिटी पीथमपुर सेवन में 150 एकड़ जमीन की मांग की है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्री एसोसिएशन ने कल एमपीआईडीसी की कार्यपालन निदेशक से कहा कि फुटवियर उद्योग से जुड़े इंदौर और दिल्ली, आगरा, कानपुर के 100 से ज्यादा उद्योग संचालक हाथोहाथ एक- एक एकड़ मतलब 100 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदने के लिए तैयार हैं। एमपीआईडीसी की कार्यपालन निदेशक सपना अनुराग जैन से एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता ने ज्ञापन देते हुए कहा कि अकेले इंदौर शहर में ही अलग-अलग इलाकों में लगभग 80 फुटवियर इंडस्ट्री चल रही है। इसके अलावा जिले में अन्य लघु उद्योग सालों से संचालित हैं। इसके अलावा दिल्ली, आगरा, कानपुर के क़ई नामचीन उद्योग यहां पर उद्योग लगाना चाहते हंै।

इसलिए एमपीआईडीसी अपने पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल में फुटवियर क्लस्टर के लिए 150 एकड़ जमीन दे। जिस तरह एमपीआईडीसी अन्य उद्योगों को जमीन दे रहा है, उसी कीमत में वह 150 एकड़ जमीन उन्हें देे। योगेश मेहता ने बताया कि लगभग 1 साल पहले कालीबिल्लोद के पास फुटवियर क्लस्टर के लिए जमीन चिन्हित कर रखी है। वह उन्हें जमीन आवंटित कर दे। हम सभी एक सप्ताह में उसकी रजिस्ट्री कराने को तैयार हैं। सभी फुटवियर वाले संयुक्त रूप से 500 करोड़ रुपए का निवेश करने को तैयार हैं। इस फुटवियर क्लस्टर से लगभग 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।

Share:

Next Post

भाजपा ने कई मुख्यमंत्रियों को मप्र में उतारा

Tue Feb 27 , 2024
राजस्थान के सीएम भजनलाल आज मुरैना में लेंगे बैठक, बारी-बारी से योगी, खट्टर, सहाय भी आएंगे भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर भाजपा (BJP) नेतृत्व ने मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) को मैदान उतार दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मुरैना आएंगे, जहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जल्द […]