• img-fluid

    इन्दौर के औद्योगिक क्षेत्रों में बार -बार बिजली गायब होने को लेकर भडक़े उद्योगपति

  • June 30, 2024

    • विद्युत कम्पनी के अधिकारियों के सामने जमकर निकाली भड़ास
    • दिन में 5 बार और कई जगह 18 घण्टे बिजली गायब

    इन्दौर। सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया (Sanwer Road Industrial Area) से लेकर भौंरासला, बरदरी (Bhounrasala, Bardari) सहित शहर के औद्योगिक क्षेत्रों (industrial areas ) में बार -बार बिजली गायब (power outages) होने की समस्या लेकर भडक़े (angry) उद्योगपतियों ने कल शाम को मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के भवन में विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों के सामने आक्रोश जताते हुए जमकर भड़ास निकाली।



    उद्योगपतियों ने कहा कि हर दिन पांच-पांच बार फाल्ट, ट्रिपिंग के चलते उनका न सिर्फ लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, बल्कि मशीनें बिगड़ रही हैं। इस नुकसान का जिम्मेदार आखिर कौन होगा। भौंरासला औद्योगिक क्षेत्र में आरआर इंडस्ट्रीज कम्पाउंड के उद्योगपतियों ने दिन में कब-कब बिजली गायब रही, इसका मिनट टू मिनट का लेखा-जोखा सामने रख दिया। विद्युत कम्पनी के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को उद्योगपतियों ने प्रमाण देते हुए बताया कि एक दिन में लगातार 18 घण्टे तक बिजली गुल रही। अधिकारियों को शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि लाइन सुधारने वाली टीम फाल्ट ढूंढ रही है। फाल्ट ढूंढने में घण्टों लग जाते हैं। विद्युत कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि इस बार गर्मी में बहुत ही ज्यादा लोड बढऩे के कारण सालों पुरानी विद्युत लाइन और डीपी, ट्रांसफार्मर के चलते बार-बार फाल्ट, ट्रिपिंग की समस्या हुई है। जल्दी ही विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर बदलने और इनकी संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा। कल शाम को लगभग 90 मिनट चली अधिकारियों और उद्योगपतियों की बैठक में भडक़े उद्योगपतियों ने कहा कि अगर यह समस्या जल्दी खत्म नहीं हुई तो उद्योगपति सीएमडी कार्यालय के सामने धरना देंगे। अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है।

    Share:

    सफाई के लिए लीडर मानीटरिंग की जरूरत, लोगों में जागरूकता की कमी आई

    Sun Jun 30 , 2024
    शहर की सफाई व्यवस्था पर पूर्व महापौर मालिनी ने कसा तंज पूर्व कमिश्नर से अच्छा समन्वय बताया और कहा कि सुबह से देर रात तक मैं खुद मानीटरिंग करने जाती थी इंदौर। पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने कल बातों ही बातों में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर तंज कसा और कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved