- विद्युत कम्पनी के अधिकारियों के सामने जमकर निकाली भड़ास
- दिन में 5 बार और कई जगह 18 घण्टे बिजली गायब
इन्दौर। सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया (Sanwer Road Industrial Area) से लेकर भौंरासला, बरदरी (Bhounrasala, Bardari) सहित शहर के औद्योगिक क्षेत्रों (industrial areas ) में बार -बार बिजली गायब (power outages) होने की समस्या लेकर भडक़े (angry) उद्योगपतियों ने कल शाम को मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के भवन में विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों के सामने आक्रोश जताते हुए जमकर भड़ास निकाली।
उद्योगपतियों ने कहा कि हर दिन पांच-पांच बार फाल्ट, ट्रिपिंग के चलते उनका न सिर्फ लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, बल्कि मशीनें बिगड़ रही हैं। इस नुकसान का जिम्मेदार आखिर कौन होगा। भौंरासला औद्योगिक क्षेत्र में आरआर इंडस्ट्रीज कम्पाउंड के उद्योगपतियों ने दिन में कब-कब बिजली गायब रही, इसका मिनट टू मिनट का लेखा-जोखा सामने रख दिया। विद्युत कम्पनी के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को उद्योगपतियों ने प्रमाण देते हुए बताया कि एक दिन में लगातार 18 घण्टे तक बिजली गुल रही। अधिकारियों को शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि लाइन सुधारने वाली टीम फाल्ट ढूंढ रही है। फाल्ट ढूंढने में घण्टों लग जाते हैं। विद्युत कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि इस बार गर्मी में बहुत ही ज्यादा लोड बढऩे के कारण सालों पुरानी विद्युत लाइन और डीपी, ट्रांसफार्मर के चलते बार-बार फाल्ट, ट्रिपिंग की समस्या हुई है। जल्दी ही विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर बदलने और इनकी संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा। कल शाम को लगभग 90 मिनट चली अधिकारियों और उद्योगपतियों की बैठक में भडक़े उद्योगपतियों ने कहा कि अगर यह समस्या जल्दी खत्म नहीं हुई तो उद्योगपति सीएमडी कार्यालय के सामने धरना देंगे। अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है।