नई दिल्ली (New Delhi)। देश के नामी उद्योगपति नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने रविवार को ही कांग्रेस छोड़ दिया और उसके तत्काल बाद बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. इसके तत्काल बाद ही बीजेपी ने उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. नवीन जिंदल जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन हैं. इसी तरह पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. चौटाला के हिसार सीट से टिकट दिया गया है. इस तरह हरियाणा में अब बीजेपी ने अपने सभी 10 उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया है.
78 साल के रणजीत सिंह चौटाला
78 साल के रणजीत सिंह चौटाला हरियाणा के सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए. वह भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार में मंत्री हैं. वह पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं. निवर्तमान लोकसभा में हिसार से भाजपा सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने हाल ही में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हरियाणा की 10 संसदीय सीट में से सोनीपत, करनाल और सिरसा सीट के मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved