नयी दिल्ली। दुनिया के दिग्गज करोबारी एवं भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी (Indian industrialist Gautam Adani) के बड़े बेटे करण सीमेंट का कारोबार (cement business) संभालेंगे।
आपको बता दें कि उद्योगपति अडाणी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लि. (Ambuja Cements and ACC Ltd.) के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है। अडाणी समूह का कारोबार बंदरगाह और ऊर्जा से लेकर हवाईअड्डा और दूरसंचार तक फैला है और अब इसमें सीमेंट भी जुड़ गया है। समूह ने शुक्रवार को एक बयान में 6.5 अरब डॉलर में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के अधिग्रहण की घोषणा की। सौदे में होल्सिम की अंबुजा और एसीसी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ शेयरधारकों के लिये खुली पेशकश शामिल है।
अडाणी द्वारा अधिग्रहण के तुंरत बाद दोनों सीमेंट कंपनियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) और मुख्य वित्त अधिकारियों (सीएफओ) समेत इन कंपनियों के निदेशक मंडल ने इस्तीफे की घोषणा की है। समूह ने अपने संस्थापक चेयरमैन गौतम अडाणी को अंबुजा सीमेंट्स का प्रमुख नामित किया है। उनके पुत्र करण सीमेंट कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे। फिलहाल वह समूह के बंदरगाह कारोबार को देखेंगे। उन्हें दोनों कंपनियों में बतौर निदेशक और एसीसी लि. में चेयरमैन पद के लिये नामित किया गया है। अडाणी समूह ने दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशकों को भी नामित कर दिया है। इनमें अंबुजा सीमेंट्स बोर्ड में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार और एसीसी बोर्ड में शेल इंडिया के पूर्व प्रमुख नितिन शुक्ला शामिल हैं।
विदित हो कि अडाणी समूह ने होल्सिम लि. की भारत में इकाइयों में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के सौदे की घोषणा की थी। फिलहाल अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की संयुक्त रूप से स्थापित क्षमता 6.75 करोड़ टन सालाना है। वहीं आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 11.99 करोड़ टन की स्थापित क्षमता के साथ क्षेत्र में अगुवा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved