img-fluid

औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 16.6 फीसदी लुढ़का

August 12, 2020

नई दिल्‍ली। कोविड-19 संकट के बीच लॉकडाउन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है। देश का औद्योगिक उत्पादन इस बार जून महीने में सालाना आधार पर 16.6 फीसदी घट गया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और बिजली उत्पादन कम रहने से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 17.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि खनन और बिजली उत्पादन में क्रमश: 19.8 फीसदी और 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कोविड-19 महामारी के बाद के महीनों के आईआईपी को कोरोना वायरस संक्रमण के पूर्व महीनों से तुलना करना उपयुक्त नहीं है। हालांकि, मासिक आधार पर आईआईपी के आंकड़ों में सुधार हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 53.6 था जो मई में सुधरकर 89.5 और जून महीने में 107.8 रहा। दरअसल एहतिहाती उपाय और कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार के देशव्‍यापी लॉकडाउन’ लगाए जाने से बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां मार्च, 2020 के बाद से ठप रही। हालांकि, बाद में औद्योगिक गतिविधियों में छूट दी गई, जिससे चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दिल्ली-एनसीआर में रिकवरी रेट में हुआ सुधार, मृत्यु दर में भी आई कमी

Wed Aug 12 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, वहीं इससे हुई मौत की संख्या में भी कमी आई है। मौजूदा समय में कोरोना से हुई मौत की दर 2 फीसदी से भी नीचे आ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved