• img-fluid

    इंदौर एयरपोर्ट से 185 किमी दूर 19 हेक्टेयर का इंडस्ट्रियल पार्क बनाया

  • July 04, 2023

    औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर ने

    मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के उद्योगपति भी लगा सकेंगे उद्योग

    इंदौर। औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर (Industrial Center Development Corporation Indore) यानी एमपीआईडीसी (MPIDC) ने अब अपने जिले और सम्भाग की सीमाओं से बाहर निकलकर  इंदौर -पीथमपुर की तर्ज पर  अन्य सम्भाग व जिलों में उद्योगों के लिए स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क बनाना शुरू कर दिए हैं।

    इंदौर एमपीआईडीसी (MPIDC) अब  अपनी सीमाओं का विस्तार करते हुए पीथमपुर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, मेघनगर, खंडवा के अलावा रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा में उद्योगों के लिए जमीनें लेकर स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजनाओं पर  काम कर रहा है।


    25 करोड़ में 19 हेक्टेयर का पार्क

    औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर ने बुरहानपुर के पास  रेहटा खडक़ोद में 19 हेक्टेयर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क बनाया है। इसमें सडक़, बिजली, पानी, ड्रेनेज लाइन, पानी की पाइप लाइन, सीवरेज  ट्रीटमेंट प्लांट, 33 केवीए का विद्युत सबस्टेशन सम्बंधी विकास कार्यों पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। यहां पर बारह, पंद्रह, अठ्ठारह, चौबीस मीटर चौड़ी और 4 किलोमीटर लंबी सडक़ें बनाई गई हैं।

    सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी पर फोकस

    दूसरे जिले व संभागों में  इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजना पर काम करते वक्त एयरपोर्ट, बंदरगाह, नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग की इंडस्ट्रियल पार्क से कनेक्टीविटी पर फोकस किया जा रहा है।  बुरहानपुर के पास रेहटा खडक़ोद में जो स्मार्ट इंडस्ट्रिल पार्क बनाया गया है, उसकी इंदौर एयरपोर्ट से दूरी 185 किलोमीटर, बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर, जलगांव से 85 किलोमीटर, मुम्बई बंदरगाह से 500 किलोमीटर दूर है।

    Share:

    हारी हुई सीटों पर कांग्रेस जुलाई अंत तक घोषित करेगी उम्मीदवार

    Tue Jul 4 , 2023
    भोपाल में हुई प्रदेश की हाईलेवल कमेटी की बैठक में मालवा-निमाड़ के नेताओं को महत्वपूर्ण जवाबदारी देने पर भी चर्चा इंदौर, संजीव मालवीय। कल भोपाल में हुई कांग्रेस की हाईपॉवर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची इसी माह के अंत में जारी कर देगी। ये सूची उन विधानसभाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved