img-fluid

लैंड पुलिंग निरस्ती का फर्जी पत्र बनवाने वालों के खिलाफ औद्योगिक विकास निगम दर्ज करवाएगा स्नढ्ढक्र

August 14, 2023

इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम यानी एमपीआईडीसी द्वारा लैंड पुलिंग निरस्ती की जानकारी मात्र अफवाह है, इस आशय का फर्जी पत्र तैयार करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा। देवास जिले में औद्योगिक क्षेत्र के लिए कुछ समय पूर्व योजना बनाई गई थी, जिसमें लैंड पुलिंग एक्ट के तहत जमीनें अधिग्रहित की जाना थी। बाद में इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यानी लैंड पुलिंग के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मगर एक फर्जी पत्र से किसानों और जमीन मालिकों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया।


कार्पोरेशन के कार्यपालिक संचालक राजेश राठौर ने एक जानकारी में बताया कि देवास जिले में लैंड पुलिंग के निरस्त होने की जानकारी मात्र अफवाह है। इस आशय का कोई भी पत्र एमपीआईडीसी द्वारा जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर जो पत्र एमपीआईडीसी के कार्यालय से जारी होना बताया जा रहा है, जहां के बाद वह फर्जी और कूटरचित पाया गया। प्रबंध संचालक कार्यालय से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं हुआ है। राठौर के मुताबिक एमपीआईडीसी के लेटरपेड पर यह फर्जी पत्र तैयार करवाया और एमडी की भी फर्जी साइन कर जारी कर दिया, जिसमें देवास की लैंड पुलिंग योजना के निरस्त होने की जानकारी को अफवाह बताया गया और उसके जरिए किसानों-जमीन मालिकों को भडक़ाया जा रहा है। लिहाजा इस तरह के कूटरचित और फर्जी पत्र तैयार करने और उसे प्रचारित करने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराने के साथ अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Share:

ग्रांड कैन्यन चट्टान पर फिसल गया 13 साल का मासूम, 100 फीट नीचे गिरा, फिर हुआ चमत्कार...

Mon Aug 14 , 2023
एरिजोना: अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल नॉर्थ डकोटा का एक 13 वर्षीय लड़का पारिवारिक यात्रा के दौरान ग्रांड कैन्यन के नॉर्थ रिम में लगभग 100 फीट नीचे गिर गया. अधिकारियों ने कहा कि वायट कॉफमैन मंगलवार को एक चट्टान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved