• img-fluid

    इंदौर सहित 9 जिलों में आएंगे इंडस्ट्रियल क्लस्टर

  • September 21, 2022

    मुख्यमंत्री करेंगे एक साथ भूमिपूजन, 150 करोड़ खर्च कर बनाएंगे आटोमेटेड मोटर फिटनेस सेंटर भी
    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 29 सितम्बर को एक साथ एक दर्जन से अधिक औद्योगिक क्लस्टरों (Industrial Clusters) का भूमिपूजन करेंगे, जिसमें इंदौर सहित 9 जिलों में आने वाले औद्योगिक क्लस्टर व क्षेत्र शामिल रहेंगे, जिसमें 4800 करोड़ रुपए तक के निवेश का दावा किया गया है और 40 हजार से अधिक को रोजगार (Employment) भी मिलेगा। दूसरी तरफ 150 करोड़ की लागत से परिवहन विभाग आटोमेटेड मोटर फिटनेस सेंटर भी बनवाएगा जो कि कमर्शियल वाहनों की फिटनेस के लिए इस्तेमाल होंगे।


    10 संभागीय स्थानों पर ये फिटनेस सेंटर (Fitness Center) बनेंगे। एक सेंटर की स्थापना पर लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसका लाभ व्यवसायिक वाहनों को मिलेगा। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री लगभग दो दर्जन औद्योगिक संरचनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करने जा रहे हैं। 29 सितम्बर को यह आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा और उद्यमियों, निवेशकों और विकासकर्ताओं से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। एमएसएमई विभाग के सचिव पी. नरहरि के मुताबिक इंदौर सहित 9 जिलों में ये औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें नीमच, भोपाल, बुरहानपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं। चार जिलों के तीन इंडस्ट्रीयल क्लस्टर के साथ दो इन्क्यूबेशन सेंटर और एक स्टार्टअप का भी लोकार्पण होगा। मुख्य आयोजन सिहोर जिले के बुधनी में होगा और प्रदेशभर के युवा और औद्योगिक निवेशक तथा विकासकर्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे। पिछले दिनों इंदौर में खिलौना क्लस्टर में हुए घोटाले को लेकर भी खूब हल्ला मचा, जिसके चलते अब इस तरह के क्लस्टरों पर सवाल भी उठने लगे हैं, क्योंकि इसमें किसी तरह की गड़बडिय़ां होंगी। इंदौर में जितने भी क्लस्टर घोषित किए, सभी में कुछ ना कुछ परेशानी आ रही है।

    Share:

    गुजरात में 300 मुस्लिमों ने थामा भाजपा का दामन

    Wed Sep 21 , 2022
    ऐसे हो रहा है कांग्रेस का भाजपाईकरण अहमदाबाद।  जहां-जहां चुनाव (Election), वहां-वहां दलबदल… गुजरात (Gujarat) चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व में गढ़ रहे भरूच (Bharuch) के विभिन्न गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित 300 से अधिक मुस्लिम (Muslim) भाजपा (BJP) में शामिल हो गए। विधायक अरुण सिंह राणा ने बंबुसर गांव के सरपंच गुलाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved