img-fluid

Indus Water Treaty: ये तो बस शुरुआत है, सिंधु जल समझौता के बाद पाकिस्तान को 3 और झटके देगा भारत

  • April 25, 2025

    नई दिल्ली । IWT यानी सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty)तोड़ने के बाद भारत (India)अब पाकिस्तान(Pakistan) को नई टेंशन देने की तैयारी(Preparing to give tension) कर रहा है। खबर है कि लंबे समय समय से IWT के कारण अटकी परियोजनाओं में भारत सरकार तेजी लाने जा रही है। दरअसल, किसी भी नए कार्य से पहले IWT के तहत भारत को पाकिस्तान को 6 महीने पहले नोटिस देना होता है। कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ IWT से जुड़ी सभी बैठकों को रोकने की योजना बनाई है।


    इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चिनाब-झेलम-सिंधु एक्सिस पर किरु से क्वार तक हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट्स के काम में तेजी लाए जाने की तैयारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन परियोजनाओं के रफ्तार पकड़ने से हिमालयी क्षेत्र को करीब 10 हजार मेगावाट का फायदा हो सकता है। खास बात है कि IWT के तहत पाकिस्तान की तरफ से आपत्तियां जताए जाने के बाद कई प्रोजेक्ट्स का काम अटक जाता है।

    एक और झटका

    हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स में तेजी और बैठकों में नहीं जाने पर विचार के अलावा खबर है कि भारत अब पाकिस्तान के साथ हाइड्रोलॉजिकल डेटा शेयर नहीं करने पर भी विचार कर रहा है। इसमें बाढ़ का डेटा भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत इस संबंध में सभी कानूनी पहलुओं पर गौर कर रहा है।

    रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के साथ नदी से जुड़ा डेटा शेयर नहीं करने पर भी विचार किया है। दरअसल, IWT के तहत हर महीने और 3 महीने में कम से कम एक बार डेटा शेयर करना जरूरी है।

    क्या होगा फायदा

    540 मेगावाट क्वार, 1000 मेगावाट पकल दुल, 624 मेगावाट किरु, 390 मेगावाट किरथई एक, 930 मेगावाट किरथई 2, 1856 मेगावाट सावलकोट समेत अन्य हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स में तेजी आने से जम्मू और कश्मीर को मिलने वाली बिजली में काफी इजाफा हो जाएगा।

    इसके अलावा कई प्रोजेक्ट पावर प्लान में भी यह सहायक होगा। इनमें तुलबुल से बगलीहार, किशनगंगा, रतले, उरी, लोअर कलनई समेत कई योजनाएं शामिल हैं। IWT के तहत पाकिस्तान की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद ये योजनाएं अटक गई थीं। इसके अलावा भारत मौजूदा बांध परियोजनाओं में फ्लशिंग नहीं कर पा रहा था।

    जलाशय ‘फ्लशिंग’ एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल जलाशयों में गाद को प्रबंधित करने के लिए किया जाता है। इसमें जमा हुए गाद को बाहर निकाला जाता है। इसमें जलाशय से उच्च जल प्रवाह को छोड़ना भी शामिल है।

    Share:

    MP: भोपाल के BHEL परिसर में लगी भीषण आग, कई किमी दूर से दिखा धुआं

    Fri Apr 25 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal ) के भेल परिसर (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड-Bharat Heavy Electricals Limited) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट (Blast in Oil Tanks) हुआ है। आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved