• img-fluid

    झूलेलाल प्रकट उत्सव पर 19 मार्च को लगेगा सिंधु मेला

  • March 16, 2023

    उज्जैन। सिंधु जागृत समाज की बैठक गत दिवस आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि सिंधु जागृत समाज द्वारा इष्ट देवता भगवान झूलेलाल का प्रकट उत्सव 19 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान सिंधु मेला 19 मार्च को शाम 6 बजे से चिंतामन रोड पर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें महेश परियानी, संतोष लालवानी, दौलत खेमचंदानी, गोपाल बलवानी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जाने-माने कलाकार निशी धामेचा नरसिंहपुर, टीवी कलाकार मोहित शेवानी मुंबई, अरुधन बत्रा नागपुर एवं विद्या ज्ञानचंदानी, रमेश तनवाणी, निशा चेलानी, सरला नागदेव, दिलीप लालवानी आदि कलाकारों द्वारा धार्मिक एवं हास्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया गया जिसमें स्वागत समिति, मंच संचालन समिति, धन संग्रह समिति, प्रचार प्रसार समिति, फूड स्टॉल भोजन समिति, भोजन व्यवस्था समिति, मंच एवं बैठक व्यवस्था समिति, अतिथि सत्कार समिति, पारिवारिक शोभायात्रा समिति का गठन कर सभी सम्मानीय सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया। बैठक में रमेश चंदानी, प्रताप रोहिरा, तीरथ दास रामलानी, महेश गंगवानी, जवाहर सनमुखानी, रमेश गजरानी, जयराम सोनेजा, अजय रोहिरा, वीर मामनानी, जीतू सेठिया एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


    राठौर क्षत्रिय समाज महिला संगठन ने फूलपाती चलसमारोह निकाला
    उज्जैन। राठौर क्षत्रिय समाज महिला संगठन का क्षीरसागर उद्यान से फूलपाती चल समारोह निकाला गया। इसमें बालिकाओं को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया गया। अध्यक्ष अनीता राठौर ने बताया कि फूलपाती चल समारोह क्षीरसागर उघान से प्रारंभ होकर नरेन्द्र टाकीज, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनीबाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्तिक चौक स्थित राठौर समाज की धर्मशाला पर पहुंचा। इस दौरान महिलाओं को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। इस मौके पर सुशीलाबाई राठौर, अनिता राठौर कांटेवाला, ऊषा वर्मा, योगिता राठौर, दुर्गादेवी राठौड़, संगीता राठौड़, वर्षा राठौड़, श्वेता राठौड़, कृष्णा परमार, नेहा परमार, शारदा राठौर, रेखा राठौर, संगीता राठौर, शैफाली राठौर व समस्त महिला सदस्य उपस्थित थीं।

    Share:

    महाकाल मंदिर में बाहरी पंडितों पर लगेगी रोक

    Thu Mar 16 , 2023
    तिलक लगाने वालों पर भी होगी सख्ती उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रशासन अब मंदिर में आकर पूजा पाठ कराने वाले बाहरी पंडितों पर पूरी तरह से रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में तिलक लगाकर पैसे लेने वालों पर भी लगाम लगाने की बात मंदिर के अधिकारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved