गुना। शहर सहित अंचलभर में शुक्रवार अल सुबह से ही इंद्रदेवता मेहरबान (indradevata merciful) रहे। इस दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक रूक-रूक कर हल्की बारिश (Rain) का दौर जारी रहा। वहीं शाम 4 बजे के करीब झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि यह झमाझम बारिश (drizzle rain) ज्यादा नहीं हुई।
जिले में अब तक 210 मिमी औसत वर्षा दर्ज
इधर जिले में 1 जून से अब तक करीब 210 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 20 फीसदी के लगभग है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 285.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिमी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में शुक्रवार सुबह तक 1 जून से 23 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 164.2 मिमी, बमौरी में 228.1, आरोन में 221.8, राघौगढ़ में 169, चांचौड़ा में 117 तथा कुम्भराज में 232 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 2.2 मिमी, बमोरी में 0.0 मिमी., आरोन में 3.0 मिमी., राघौगढ़ में 1.0 मिमी., चांचौड़ा में 0.0 मिमी. एवं वर्षा मापी केन्द्र कुंभराज में 0.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved