• img-fluid

    महाभारत के इंद्र अभिनेता Satish Kaul की कोरोना से मौत

    April 11, 2021

    नई दिल्ली। बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत(Mahabharat) में इंद्र (Indra) का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर (TV Actor) सतीश कौल (Satish Kaul) का कोरोना वायरस के चलते लुधियाना में निधन हो गया. सतीश कौल (Satish Kaul) ने तमाम टीवी शोज (TV Shows) और हिंदी व पंजाबी फिल्मों (Hindi and Punjabi Films) में काम किया था. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि सतीश तकरीबन 300 फिल्मों का हिस्सा रहे थे और उन्होंने शाहरुख खान(Shahrukh Khan), अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), देव आनंद (Dev Anand) व दिलीप कुमार(Dilip Kumar) जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था.
    कश्मीर में जन्मे सतीश की उम्र तकरीबन 72 साल थी और उम्र के आखिरी पड़ाव में वह तंगहाली से जूझ रहे थे. बता दें कि सतीश ने एक एक्टिंग स्कूल लुधियाना में शुरू किया था जिसमें उन्हें काफी घाटा हुआ और बाद में उन्हें इसे बंद करना पड़ा. उनका पारिवारिक जीवन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. सतीश की पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था और अपने बच्चों के साथ वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं.



    सतीश की बड़ी हिट फिल्में
    हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता सतीश ने प्यार तो होना ही था (1998), आंटी नं 1 (1998), जंजीर (1998), याराना (1995), ऐलान (1994), इल्जाम (1986), शिवा का इंसाफ (1985) और कसम जैसी फिल्मों में कई बड़े और दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था. पंजाबी फिल्मों की बात करें तो सतीश आजादी, शेरा दे पुत्त शेर, मौला जट्ट, गुड्डो, पटोला और पींगा प्यार दीयां जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे.

    मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट
    PTC पंजाबी फिल्म अवॉर्ड्स में सतीश कौल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. सतीश अपनी जिंदगी में कुछ सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में काम करने से लेकर सदी के महानायक तक के साथ काम किया था लेकिन अपने आखिरी वक्त में वह बहुत तंगी में जीवन गुजार रहे थे. सतीश लुधियाना के विवेकानंद वृद्ध आश्रम में रह रहे थे और उनके पास अपने मेडिकल बिल चुकाने के लिए भी पैसा नहीं था.

    Share:

    वोटरों को लुभाने बनवायी दो क्विंटल जलेबी, 1000 पैकेट समोसे जब्‍त, 10 गिरफ्तार

    Sun Apr 11 , 2021
    उन्नाव। उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) में वोटर्स(Voters) को लुभाने के लिए प्रत्याशी (Candidate) पूरी आवभगत में जुटे हैं. शराब से लेकर मिष्ठान तक के इंतजाम कर वोटर्स(Voters) को अपने पाले में लाने के लिए दावेदारों ने ताकत झोंक रखी है. उन्नाव (Unnao) के हसनगंज पुलिस (Police) ने शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved