img-fluid

स्वदेश लौटने के पहले चोरी हुआ इंदौरी का पासपोर्ट पेरिस पुलिस की गिरफ्त में रहना पड़ा तीन दिन

January 04, 2022

  • आज इंदौर आना था, लेकिन आने के पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई

इंदौर। पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वदेश लौट (return home) रहे इंदौरी (Indori) युवक का पासपोर्ट (Passport) और अन्य दस्तावेज चोरी (document theft)  हो गए। पासपोर्ट (Passport) नहीं होने के कारण उसे पेरिस पुलिस (Paris Police)ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। युवक के पिता ने इंदौर (Indore) में सांसद शंकर लालवानी से बात की। लालवानी ने विदेश मंत्री (foreign Minister)  को सारी बात बताई। इस पर युवक का नया पासपोर्ट (Passport) बनकर पहुंच गया। युवक इंदौर के लिए वहां से रवाना होता, उसके पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।


इंदौर (Indore)  में रहने वाले राजकुमार तिवारी (Rajkumar Tiwari) का बेटा युवराज 30 दिसंबर को इंदौर लौटने वाला था। तिवारी भाजपा नेता (BJP leader) भी हैं, लेकिन पेरिस एयरपोर्ट (Paris Airport) पर उसका पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज गुम हो गए। इस पर वहां की पुलिस ने उसे पासपोर्ट के अभाव में गिरफ्तार कर लिया। इंदौर में जब उनके पिता को यह बात मालूम पड़ी तो उन्होंने विधायक महेंद्र हार्डिया से बात की और उसके बाद हार्डिया ने सांसद शंकर लालवानी से बात की। इस पर तुरंत लालवानी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को फोन लगाकर पूरी बात बताई। जयशंकर ने अधिकारियों के जरिए वहां की एजेंसी से संपर्क किया और उसका नया डुप्लीकेट पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए। इसके बाद युवक को कल पेरिस एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से वह आज इंदौर पहुंचने वाला था, लेकिन अब उसे आइसोलेट कर दिया गया है।

Share:

कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्‍च हुई Portronics Kronos Y1 स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Portronics ने अपनी नई Portronics Kronos Y1 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ 1.75 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है। कॉलिंग फीचर के साथ यह कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को भी सपोर्ट करती है जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved