इंदौर (Indore)। इंदौर से 45 किलोमीटर दूर काला कुंड जंगल (Kala Kund forest) में स्थित लोडिया वॉटरफॉल (Lodia Waterfall) में आज शाम पिकनिक मनाने गए तीन युवकों में से एक युवक की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। जिस की लाश को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र स्थित शिव दर्शन नगर में रहने वाले 19 वर्षीय सूरज पिता संतोष राठौर, पवन पिता बृजलाल साहू तथा धनीराम पिता सुनील जाटव पिकनिक मनाने दोपहर को गए थे।
इस बीच धनीराम नहाने के लिए कुंड में गया और गहरे पानी में वह डूब गया। उसे बचाने के चक्कर में उसका साथी सूरज भी डूबते डूबते बचा। एडिशन एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी के मुताबिक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved