इंदौर। प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल मुंबई में दिग्गज उद्योगपतियों-निवेशकों से चर्चा की और इंदौर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता भी दिया। उन्होंने प्रदेश की खासीयतों की जानकारी देते हुए निवेशकों से आव्हान किया कि वे देरी ना करें और आज अभी से ही निवेश की प्रक्रिया शुरू करें। इस बार की इंदौरी समिट एक नया इतिहास लिखेगी और अगले चार सालों में मध्यप्रदेश की ही इकोनॉमी 550 बिलियन डॉलर हो जाएगी। यहां तक कि प्रति व्यक्ति आय भी 15 साल में 30 हजार से बढक़र 1 लाख 37 हजार रुपए तक पहुंच गई है और बेरोजगारी की दर भी पूरे देश में सबसे कम 0.8 प्रतिशत ही है।
जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी होना है, जिसके चलते देश प्रदेश के बड़े शहरों में जाकर रोड शो के साथ दिग्गज उद्योगपतियों से वन-टूृ-वन चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल मुंबई में यह आयोजन किया गया। इंदौर ने स्वच्छता का छक्का मारा और पूरे प्रदेश में भी इस मामले में अव्वल भी रहे। मुख्यमंत्री ने 950 किलोमीटर के बन रहे नर्मदा एक्सप्रेस-वे की जानकारी भी उद्योगपतियों को दी, जिसके आसपास नई टाउनशिप, इंडस्ट्रीयल क्लस्टर के अलावा इंदौर से 45 किलोमीटर दूर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा से भी मुलाकात की और उन्हें इंदौर आने का निमंत्रण दिया। सभी उद्योगों के लिए प्रदेश में अपार संभावनाएं बताई। टेक्सटाइल्स, खाद्य, प्रसंस्करण, ऑटो मोबाइल सहित अन्य सेक्टर इंदौर में होने वाली समिट में निवेशकों के लिए प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
सिंगल विंडो सिस्टम के साथ भी औद्योगिक पॉलिसी, सवा लाख एकड़ का लैंड बैंक, पर्याप्त बिजली, पानी, रोड नेटवर्क, स्कील्ड लेबर के अलावा शांतिपूर्ण वातावरण निवेशकों को मिलेगा और ई-व्हीकल कम्पनियों के लिए भी विशाल पार्क बनाने का निर्णय लिया है। पानी से बिजली बनाने के साथ पानी के ऊपर फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट से ओंकारेश्वर में बनाई जा रही 600 मेगावॉट बिजली की जानकारी भी उद्योगपतियों को दी। मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रमुख सचिव मनीष सिंह, संजय शुक्ला, एमपीएसआईडीसी के नवागत एमडी मनीष सिंह भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश में पूर्व में निवेश कर चुके उद्योगपतियों ने निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण एवं सरल औद्योगिक नीति आदि से संबंधित अपने अनुभव साझा कर उपस्थित समूह को निवेश के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में साउथ कोरिया, थाईलैण्ड, नीदरलैण्ड एवं बांग्लादेश के कॉन्सुलेट जरनल एवं जापान, कनाडा और ताइवान के प्रतिनिधि एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी. तथा सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ श्री संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी सहित अन्य उद्योगपतियों ने सहभागिता की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved