• img-fluid

    गर्मी से बेहाल इंदौरी, 43 डिग्री

  • April 29, 2022

    बिजली ट्रांसफॉर्मर की सांसें फूली, लगाए पंखे कूलर
    इंदौर।  अप्रैल (April) खत्म होने के 2 दिन बचे हैं। पारा सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा उछाल से लोगों को पसीना-पसीना कर रहा है। राहत के लिए लोग बिजली (electricity) का खूब उपयोग कर रहे हैं। बिजली की रिकॉर्ड खपत के कारण ट्रांसफार्मरों (transformers) की सांस फूल रही हैं। मेंटेन करने के लिए पंखे और कूलर लगाना पड़ रहे हैं।


    गर्मी के दिनों में शहरी क्षेत्र की बिजली (electricity) खपत डेढ़ गुना के करीब पहुंच जाती है। इसका असर बिजली के ट्रांसफार्मर (transformer) , तार और अन्य उपकरणों पर पड़ता है। इंदौर में इस समय रोजाना एक करोड़ 12 लाख यूनिट के करीब बिजली की खपत हो रही है। इस रिकॉर्ड खपत के चलते बिजली (electricity) के ट्रांसफार्मर (transformer) की क्षमता को बनाए रखने के लिए यहां पंखे और कूलर लगाए जा रहे हैं, ताकि गर्मी के समय में ओवरलोड बिजली की मांग की सही आपूर्ति को सुचारु बनाया जा सके। शहर में 3.15, 5, 8, 10 मेगावाट क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर (transformer) हैं। प्रत्येक ट्रांसफार्मर (transformer) से ढाई से 8 हजार घरों तक बिजली (electricity) आपूर्ति होती है। इन ट्रांसफार्मरों (transformers) को गर्मी से बचाने के लिए मयूर नगर, साधु वासवानी नगर, सिंधी कालोनी समेत अन्य स्थानों के ग्रिडों के पास पंखे लगाए गए हैं। तापमान में और वृद्धि की स्थिति में कूलर भी लगाए जाएंगे।


    पश्चिम की अपेक्षा पूर्वी क्षेत्र ज्यादा गर्म
    अप्रैल की शुरुआत ही गर्मी के साथ हुई थी और आखिरी सप्ताह में तो सूरज की गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर चल रही है। कृषि महाविद्यालय मौसम सेवा केंद्र में सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा गर्मी होकर 43 डिग्री है। हालांकि पश्चिम क्षेत्र में 1 डिग्री कम तापमान चल रहा है, लेकिन यह भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा यानी 42 डिग्री के करीब रिकॉर्ड स्तर पर इंदौरियों को पसीना-पसीना कर रहा है। रात का तापमान भी 24 डिग्री तक है।

    Share:

    3 मई को हैं अक्षय तृतीया, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूष्‍ठ हो सकती है मां लक्ष्‍मी

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्‍ली. हिंदू पंचांग(Hindu calendar) के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। ये दिन त्रेता युग का आरंभ भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved