• img-fluid

    600 सिटी बसों के इंदौरी राजस्व मॉडल को मिलेगा सर्वोच्च अवॉर्ड

  • October 27, 2021

    रोडवेज दिवालिया हो गया था, जबकि एआईसीटीएसएल ने अपने बलबूते खड़ा किया पूरा सिस्टम…
    29 अक्टूबर को केन्द्र सरकार देगी निगमायुक्त को अवॉर्ड
    इंदौर।  स्वच्छता के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी इंदौर को लगातार अवॉर्ड मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस (Award for Excellence)  इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (Urban Transport) का सर्वोच्च सम्मान भी निगम (Corporation) को मिल रहा है। 29 अक्टूबर को दिल्ली में आवास और शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Development) द्वारा यह अवॉर्ड निगमायुक्त को सौंपा जाएगा। 600 सिटी बसों के राजस्व मॉडल को अपने बलबूते पर एआईसीटीएसएल (AICTSL) ने खड़ा किया है, जबकि शासन की सहायता से चलने वाला रोडवेज (Roadways) सालों पहले दिवालिया (Bankruptcy)  होकर बंद हो चुका है।


    इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) के साथ ही सिटी बसें (City Buses) शुरू की गईं, जिनका लगातार विस्तार होता रहा। एआईसीटीएसएल के नाम से अलग कंपनी बनाई गई, जिसमें बस ऑपरेटरों से लेकर विज्ञापनदाताओं और अन्य एजेंसियों को राजस्व के चलते जोड़ा गया। सिटी बस के सीईओ और निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी (Sandeep Soni) के मुताबिक शहर में चलने वाली सिटी बसों के अलावा इंटरसिटी (Intercity) और इंटरस्टे  बसें (Interstate Buses) भी चलाई जा रही हैं। लगभग 600 बसों के राजस्व मॉडल को एआईसीटीएसएल ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने बलबूते पर खड़ा किया है। अभी कोविड के चलते अवश्य कुछ घाटा हुआ, लेकिन इतनी बसों के संचालन के बावजूद अधिकतम 1 करोड़ रुपए महीने का घाटा, तो पूर्व में 5 से 10 लाख रुपए का फायदा भी हुआ। कचरे से सीएनजी बनाकर भी इन बसों को चलाया जा रहा है। अभी कई नई बसें और मिलने वाली हैं। आयुक्त प्रतिभा पाल (Commissioner Pratibha Pal) के मुताबिक इंदौर निगम को अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस (Award for Excellence)  इन अर्बन ट्रांसपोर्ट श्रेणी के तहत लोक परिवहन में उत्कृष्टता का यह सम्मान मिला है। 29 अक्टूबर को रात 8 बजे दिल्ली में आयोजित समारोह में आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीपसिंह पुरी द्वारा यह अवॉर्ड दिया जाएगा।

    Share:

    इन्दौर से दुबई जा रही महिला यात्री निकली कोरोना पॉजिटिव

    Wed Oct 27 , 2021
    इंदौर। आज दोपहर 12.25 बजे इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (Flight) में जाने के लिए एयरपोर्ट (Airport) पहुंची एक वृद्ध महिला यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई। इस पर यात्री को फ्लाइट में जाने से तुरंत रोकते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved