• img-fluid

    शिवराज के हुंकार भरते ही इंदौरी अफसरों ने चलवा दिए गुंडों के मकानों पर बुलडोजर

  • March 24, 2022

    गुर्जरखेड़ा में कल रात हुई हत्या के तुरंत बाद अल सुबह ही कलेक्टर ने करवाई सख्त कार्रवाई, सातों आरोपियों के निर्माण जमींदोज – अंतिम यात्रा के दौरान भी रहेगी सख्ती
    इंदौर। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने मंत्रियों से लेकर आला अफसरों (Officers) की बैठक ली और दो टूक गुंडों को सबक सिखाने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई ( Action) के निर्देश एक बार फिर दे डाले। इसका असर यह हुआ कि कल रात महू क्षेत्र (Mhow area) में पिगडम्बर (Pigdumber) के आगे गुर्जरखेड़ा में भाजपा नेता के बेटे की निर्मम हत्या (Murder) की घटना हुई, जिसके बाद देर रात तक चक्काजाम भी किया गया और आज अल सुबह कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इस मामले में लिप्त आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवा दिए। प्रारम्भिक जांच में 7 आरोपी चिन्हित किए गए, जिनके अवैध निर्माण पुलिस, निगम, प्रशासन की टीम ने जमींदोज किए। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अपराधियों के कुत्सित इरादों और कानून हाथ में लेने की नापाक कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुजित ठाकुर नामक युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को चिन्हित किया है। एक भूखंड पर बोरिंग को लेकर यह विवाद हुआ था।


    किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishangaj police station area) के अंतर्गत आने वाले गुर्जरखेड़ा में भाजपा नेता उदलसिंह चौहान के बेटे सुजीत चौहान (Sujit Chauhan) की हत्या कर दी गई, जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। नतीजतन इंदौर से पीथमपुर तक 10 से 12 किलोमीटर तक दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई और कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी कर दी गई। लाठी, डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल भी दोनों पक्षों की ओर से किया गया। तुरंत ही मौके पर एसडीएम अक्षत जैन (IG Rural Rakesh Gupta) और पुलिस अधिकारी पहुंचे। आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता (IG Rural Rakesh Gupta) के मुताबिक बोरिंग करवाने के दौरान यह विवाद हुआ और चक्काजाम को भी कुछ समय बाद खुलवा दिया था। जिस भूखंड पर बोरिंग हो रहा था वह संगीता-राजेश मेव के नाम पर है और बोरिंग (Boring) के दौरान उडऩे वाली धुल को लेकर यह विवाद हुआ और बढऩे पर बड़ी संख्या में महू से भी लोग पहुंच गए और मारपीट, चाकूबाजी के चलते सुजित की हत्या हो गई, जिसके चलते क्षेत्र के लोग भडक़ उठे। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने अपने अधिनस्थों को मौके पर भेजा और फिर आज सुबह जल्दी ही एडीएम पवन जैन के साथ पूरा अमला रवाना किया और आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवा दिया। एडीएम पवन जैन के मुताबिक चिन्हित अपराधियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की गई। वहीं कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि किसी भी अपराधी को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रारम्भिक जांच में लोकेश वर्मा, मल्केश वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनवारी, भूरा सुंदर, दर्शन प्रसाद, राकेश डॉन को चिन्हित किया गया। इस पूरे मामले में राकेश डॉन की भूमिका भी सबसे अधिक सक्रिय पाई गई। लिहाजा उसके भी अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया। दरअसल, आज 11 बजे सुजित की अंतिम यात्रा निकाली जाना है, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन को आशंका थी कि इसमें भी हंगामा हो सकता है। लिहाजा उसके पहले ही अमले ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी, जिनमें उनके मकानों को ढहा दिया। एडीएम पवन जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल गुर्जरखेड़ा में मौजूद रहा और आधा दर्जन जेसीबी मशीनें पुलिस बल के साथ लगाई गई और विरोध करने वाले दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया। एडीएम श्री जैन के मुताबिक कल रात हुई घटना के मामले में 7 आरोपियों को चिन्हित किया गया और उनके अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई आज सुबह की गई। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के मुताबिक मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं पर भी अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लिहाजा कल रात की घटना के दौरान जिन अपराधियों और असामाजिक तत्वों ने कानून अपने हाथ में लेने के प्रयास किए उनके अवैध निर्माणों को ढहाया गया और सख्त कार्रवाई इसी तरह अन्य मामलों में भी जारी रहेगी।

    Share:

    Redmi 10 की पहली सेल आज, धांसू फीसर्च के साथ मिलेंगे ये सस्‍ते फोन

    Thu Mar 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । रेडमी इंडिया (redmi india) ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 को भारत में पिछले सप्ताह लॉन्च किया है। नया फोन Redmi 9 का अपग्रेडेड वर्जन है, हालांकि Redmi 10 का भारतीय वेरियंट ग्लोबल वेरियंट के मुकाबले काफी अलग है। Redmi 10 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved