इंदौर। यूएसए (US) के टेनिसि (tennis) में 16 अक्टूबर को होने जा रही बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा वल्र्ड चैम्पियनशिप ( Bigdog Backyard Ultra World Championship) में इंदौर (Indore) के कार्तिक जोशी के जाने की राह आसान नजर नहीं आ रही है। अब तक वीजा के लिए होने वाली कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, जबकि इस रेस में क्वालिफाई (Qualify) करने के लिए भारत में हुई चारों बैकयार्ड कार्तिक ने ही जीती है। ये बैकयार्ड गुडग़ांव, इंदौर (Gurgaon, Indore) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुई थी।
इस वल्र्ड चैम्पियनशिप (world championship) के लिए कार्तिक पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वीजा प्रक्रिया नहीं होने से मामला अटक रहा है। कार्तिक ने यूएसए (US) के वीजा में मदद के लिए इंदौर के राजनेताओं से भी गुहार लगाई है। यहां से विदेश मंत्रालय तक को लिखा जा चुका है, लेकिन यूएसए ने स्टूडेंट और वहां काम करने वालों के लिए वीजा खोला था। फिलहाल यूएसए वीजा के लिए अप्लाय करने पर बायोमैट्रिक के लिए फरवरी की डेट मिल रही है, तो इंटरव्यू के लिए कोई तारीख नहीं दिखाई दे रही है। अब वल्र्ड चैम्पियनशिप को केवल 8 दिन बचे हैं। ऐसे में कार्तिक चाहते हैं कि किसी तरह सरकार के दखल से उन्हें वीजा मिल जाए और वो इस रेस में शामिल हो सकें। कार्तिक दो साल से इस चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई कर रहे हैं।
दो महीने से केवल 3 घंटे सो रहे कार्तिक
रेस के लिए पिछले कई महीने से तैयारी कर रहे कार्तिक दो महीने से केवल तीन घंटे ही सो रहे हैं और दिन में तीन बार प्रैक्टिस कर रहे हैं। ये कार्तिक की पहली अंतर्राष्ट्रीय दौड़ है। इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर कार्तिक सवा सौ से ज्यादा मैच जीत चुके हैं। सालभर में 72 हजार किलोमीटर से ज्यादा भागने वाले कार्तिक का सपना इस रेस को जीतना है और अगले ओलम्पिक तक पहुंचना है।
यूएसए के वीजा में आ रही दिक्कत
ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन इंडिया के मप्र-छग चैप्टर के चैयरमेन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यूएसए के वीजा में समस्या आ रही है। स्टूडेंट और वर्किंग्स के लिए वीजा खुला था, लेकिन फिलहाल कोई प्रक्रिया नहीं हो रही है। यूएसए के वीजा को लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved