img-fluid

46 निकाय चुनाव में इंदौरी नेताओं को तवज्जो नहीं

September 06, 2022

 

  • खरगोन जैसे जिले में भी नहीं भेजा, 46 प्रभारियों की घोषणा

इन्दौर। इसी महीने के अंत में होने वाले 17 जिलों के 46 स्थानीय निकायों में चुनाव के प्रभारी कल भाजपा के प्रदेश संगठन ने घोषित कर दिए। ताज्जुब की बात रही कि इंदौरी नेताओं का हर चुनाव में उपयोग करने वाले संगठन ने एक भी इंदौरी नेता को प्रभारी नहीं बनाया है।

इंदौरी नेताओं को किसी भी क्षेत्र में प्रभारी नहीं बनाए जाने को लेकर भी कई प्रकार की चर्चाएं हैं। वैसे संगठन द्वारा इंदौर के कई नेताओं को आसपास के जिलों का प्रभारी बनाकर भेजा जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। इसी महीने के अंत में 17 जिलों में स्थानीय निकाय के चुनाव हैं। इनमें इंदौर के पास खंडवा के छनेरा, पुनासा नगर परिषद, बुरहानपुर की नेपानगर नगर पालिका, खरगोन के भीकनगांव, महेश्वर और मंडलेश्वर नगर परिषद, झाबुआ की झाबुआ नगर पालिका, रानापुर, थांदला और पेटलावद नगर परिषद तथा अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर नगर पालिका, जोबट तथा चन्द्रशेखर आजाद नगर परिषद के साथ-साथ रतलाम जिले की एकमात्र सैलाना नगर परिषद में भी चुनाव होना है। पिछले उपचुनाव में भी कई इंदौरी नेताओं को यहां भेजा था, लेकिन वे पार्टी की इच्छानुरूप परिणाम नहीं दे सके। इसलिए माना जा रहा है कि संगठन ने इस बार इंदौरी नेताओं पर भरोसा नहीं कर, वहीं आसपास के भाजपा नेताओं को प्रभारी बनाया है।


एक तरह से किसी भी बड़े शहर के नेता को इन चुनावों ें नहीं भेजा गया है। इसका कारण भी जवाबदार नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि स्थानीय चुनावों में स्थानीय नेताओं को ही तवज्जो दी जाएगी तो उसका असर पड़ेगा। बाहरी नेताओं के चक्कर में स्थानीय नेता काम करने से पीछे हट जाते हैं और उसका चुनाव में गलत असर पड़ता है।

इन्हें बनाया है चुनाव प्रभारी
– छनेरा नगर परिषद- सुभाष कोठारी
– पुनासा नगर परिषद- हरीश कोटवाले
– नेपानगर नगर पालिका- त्रलोक पटेल
– भीकनगांव नगर परिषद- रणजीत डंडीर
– महेश्वर नगर परिषद- जितेन्द्र पाटीदार
– मंडलेश्वर नगर परिषद- भागीरथ कुमावत
– झाबुआ नगर पालिका- करणसिंह पंवार
– रानापुर नगर परिषद- कृष्णपाल राठौर
– थांदला नगर परिषद- सत्येन्द्र यादव
– पेटलावद नगर परिषद गौरव खंडेलवाल
– अलीराजपुर नगर पालिका- दिलीप पाटोदिया
– जोबट नगर परिषद- रमेश धाड़ीवाल
– चन्द्रशेखर आजाद नगर परिषद- मुकामसिंह किराड़े
– सैलाना नगर परिषद- महेश सोनी

Share:

चार साल की बीडीएस की डिग्री सात साल में भी पूरी नहीं हुई

Tue Sep 6 , 2022
डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने लगाई कलेक्टर से गुहार, 150 छात्रों का भविष्य खतरे में इंदौर। चार साल में दन्त रोग विशेषज्ञ की डिग्री हाथ में हासिल करने का सपना 150 छात्रों का धरा का धरा रह गया। सात सालों मे ंभी डिग्री पूरी नहीं हो पाई और छात्रों का भविष्य अंधकार में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved