img-fluid

महाराष्ट्र के मंत्री के साथ इंदौरी नेताओं ने किया योग, विजयवर्गीय ने बताई महत्ता

June 21, 2023

इंदौर। पूरे विश्व में योग (Yoga) का डंका बजाने वाले मोदी की पार्टी के नेताओं ने भी योगाभ्यास किया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर योग के आयोजन हुए। भाजपा महासचिव ने बंगाली ब्रिज के नीचे योग कर उसकी महत्ता बताई और कहा कि स्वस्थ जीवन का सार योग है और इसी को पूरी दुनिया मानकर योग कर रही है।


यह भारत की एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को श्रेय दिया, जिन्होंने पूरी दुनिया में योग का लोहा मनवाया। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुंगंटीवार राजेंद्र नगर के वार्ड क्रमांक 40 में पहुंचे, जहां नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ उन्होंने योग की विभिन्न क्रियाएं की। विशेष संपर्क अभियान के संयोजक कल्याण देवांग ने बताया कि एक नंबर में अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य स्कीम नंबर 51 में, दो नंबर में मेघदूत गार्डन में विधायक रमेश मेंदोला, तीन नंबर के मल्हाराश्रम में आकाश विजयवर्गीय, चार नंबर के फूटी कोठी में मालिनी गौड़ तो सांवेर में मंत्री तुलसी सिलावट, महू में मंत्री उषा ठाकुर, राजेश सोनकर ने कार्यकर्ताओं के साथ योग किया।

Share:

सीएस की परीक्षा देने गांव से आए छात्र की सडक़ हादसे में मौत

Wed Jun 21 , 2023
इंदौर।  सीएस की परीक्षा (exam) देने आए एक छात्र की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसकी बाइक पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी। 22 वर्षीय कुलदीप पिता कमल निवासी निपानिया गांव (Nipania Village) खजराना कल सीएस की परीक्षा (exam) देने के लिए बुलेट से इंदौर आया था। इसके बाद उसके परिजन को किसी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved