इन्दौर। आज शिवराज कैबिनेट में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, जिनमें स्टाम्प ड्यूटी में बैंक गारंटी और अन्य प्रक्रिया के लिए हजार रुपए की फिक्स राशि रखने, 30 साल तक पट्टों के नवीनीकरण सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। वहीं कल दोपहर में मुख्यमंत्री ने इंदौर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा भी की। 9 से 11 जनवरी 2023 तक यह समिट इंदौर में प्रस्तावित की गई है, जिसके पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है।
जनवरी माह में इंदौर में दो बड़े आयोजन होना हैं। पहली मर्तबा प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। विदेशों में रहने वाले एनआरआई को आमंत्रित किया जा रहा है। तीन से चार हजार लोगों का जमावड़ा रहेगा। इसको लेकर शहरभर की प्रमुख होटलों में कमरों की बुकिंग भी कराई जा रही है। वहीं इसके बाद 9 से 11 जनवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की भी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पिछले दिनों इंदौर दौरे पर कर दी थी।
उसकी भी कल दोपहर समीक्षा मुख्यंत्री द्वारा की गई, जिसमें सभी औद्योगिक सगंठनों से चर्चा करने और जिन बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया जाना है, उनकी सूची बनाने के साथ ही विभिन्न देशों में भारत के जो राजदूत पदस्थ हैं, उनसे संपर्क कर आमंत्रण देने और मप्र में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए वहां के निवेशकों से निवेश करने का अनुरोध भी किया जाएगा। समिट के पहले संभव है कि मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों के विदेश दौरे भी हों और देश के प्रमुख बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, पुणे और चेन्नई में रोड शो भी आयोजित किया जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved